हाय रे इश्क! सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल ले गया, फिर क्या हुआ; पूरा VIDEO देखिए

सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस (Grilfriend In Suitcase) में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ला रहा था, कैसे उसकी पोल खुल गई और आगे क्या हुआ, देखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाया.

इश्क भी क्या चीज है, जो इंसान को किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर दे. कोई चांद तारे तोड़ लाने की बात करता है तो कोई जान हथेली पर रखने की. इन साहब ने तो अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में ही छिपा लिया. हैरान कर देने वाला ये मामला हरियाणा के सोनीपत का है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्टल का है.

ये बात सभी जानते हैं कि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों का आना सख्त मना होता है. लेकिन यहां रहने वाले एक लड़के के सिर पर आशिकी इस कदर सिर चढ़कर बोल रही थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के भीतर ले आया. लेकिन वह पकड़ा गया.

Advertisement

सिक्योरिटी गार्ड्स को कैसे हुआ शक?

जानकारी के मुताबिक, लड़का जब गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर ला रहा था तभी लड़की की चीख निकल गई. बस फिर क्या था सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हो गया. उन्होंने तुरंत सूटकेस चेक कर लिया और लड़के की पोल खुल गई. सूटकेस खोला तो उसमें सामान की जगह लड़की निकली. ये देखते ही वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. उन्होंने लड़की तो तुरंत सूटकेस से बाहर निकाला. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाया, हॉस्टल में पकड़ा गया

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस को खोल रही हैं. सूटकेस के अंदर झांकते ही वह हैरान रह जाती हैं क्यों कि उसमें सामान नहीं बल्कि लड़की निकली. ये साफ नहीं हो सका है कि ये लड़की उसी कॉलेज में पढ़ती है या बाहर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वायरल वीडियो सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: जलभराव पर सरकार का बड़ा एक्शन, जलभराव के लिए जिम्मेदार JE, Pump Operator सस्पेंड