हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश के साथ गर्जन और बिजली की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. शिमला से वीडी शर्मा एनडीटीवी की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हिमाचल में 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 4 दिन के लिए प्रदेश के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलो में सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और ऊना शामिल है, जबकि लाहौल स्पीति और किन्नौर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

इसके अलावा 10 जिलों में भारी बारिश के साथ गर्जन और बिजली की संभावना भी जताई गई है. आगामी 4 दिन प्रदेश के 10 जिलों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है. हिमाचल में आज 2 नेशनल हाइवे सहित 200 से ज्यादा सड़के बंद है. पानी सप्लाई की 80 परियोजनाए ठप पड़ी है. 5 दर्जन से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़े है.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिनों बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में भारी बारिश और आपदा के बाद से 5 से 6 हजार करोड़ रुपये की सेब बागवानी पर संकट के बादल मंडरा रहे है. हिमाचल की जीडीपी का 13% हिस्सा सेब बागवानी से जुड़ा है. भारी बारिश के चलते बंद पड़ी सड़कों की वजह से सेब के किसान मार झेल रहे है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal