हरियाणा में 6,629 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के फरीदाबाद में एक कार्यक्रम में 6,629 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एक बयान में यह जानकारी दी गई. कार्यक्रम बृहस्पतिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित परेड ग्राउंड मैदान में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के फरीदाबाद में एक कार्यक्रम में 6,629 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एक बयान में यह जानकारी दी गई. कार्यक्रम बृहस्पतिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित परेड ग्राउंड मैदान में होगा.

बयान के अनुसार, शाह 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे और सोनीपत में 590 करोड़ रुपये के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन करेंगे. परियोजनाओं में रोहतक में 315.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देश का पहला सबसे लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक भी शामिल है.

गृह मंत्री 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हरियाणा पुलिस निवास परिसर, भोंडसी का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे. बयान के मुताबिक, शाह के दौरे से पहले फरीदाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 27 व 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा. 

ये भी पढ़ें:-
"मौसंबी जूस चढ़ाने से नहीं, खराब संरक्षित प्लेटलेट्स से हुई थी मौत", डेंगू से मरीज की मौत पर बोले अधिकारी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह स्टीयरिंग कमेटी का किया गठन

देस की बात : राम रहीम को उपचुनाव से पहले मिली पैरोल पर विवाद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका