स्कूल बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, ट्रक के नीचे जा घुसी कार

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को ले जा रही बस भारी बारिश के बीच नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति से जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गनीमत ये रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ
हिसार:

हरियाणा के हिसार में 40 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के बाद कई वाहनों से टकरा गई. हालांकि, स्थानीय लोग ये दावा कर रहे हैं कि बस का ड्राइवर नशे में था. दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को ले जा रही बस भारी बारिश के बीच नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति से जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. बस को नियंत्रित न कर पाने के कारण ड्राइवर ने बाइक समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी.

स्थानीय लोगों ने दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बस ने एक हैचबैक कार को भी टक्कर मारी जो कि ट्रक से जा टकराई. लेकिन गनीमत ये रही कि जिस ट्रक से करा टकराई वो काफी धीमी गति से चल रहा था, जिससे कार में सवार दोनों महिलाएं सुरक्षित बाहर निकल गईं. हालांकि ट्रक से टकराने के कारण कार का बायां हिस्सा चकनाचूर हो गया.

फिलहाल किसी बच्चे के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस खबर के और अधिक विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Dharali Cloudburst: NDTV EXCLUSIVE Report, 30 KM का मुश्किल रास्ता पार कर ग्राउंड जीरो पहुंचा NDTV