गंभीर बीमारी से पीड़ित लड़की के इलाज का खर्च वहन करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार : सुक्खू

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित 18 वर्षीय किशोरी के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

गंभीर बीमारी से पीड़ित मीनाक्षी ठाकुर ने अपनी मां के साथ हमीरपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें इस बात से अवगत कराया कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. मीनाक्षी का इलाज चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में चल रहा है.

हमीरपुर जिले के बिझारी की रहने वाली मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका परिवार उसके इलाज का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article