शादी के 23 दिन बाद भागी दुल्हन, पुलिस ने खोजा तो लेस्बियन पार्टनर के साथ मिली

अपनी शादी के 23 दिन बाद लापता हो गई राजस्थान की एक महिला हरियाणा में अपनी समलैंगिक साथी के साथ मिली है. पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

अपनी शादी के 23 दिन बाद लापता हो गई राजस्थान की एक महिला हरियाणा में अपनी समलैंगिक साथी के साथ मिली है. पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाले महिला के पति ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से सोमवार को दुल्हन को खोज लिया.

असम में महिला को घोषित कर दिया विदेशी, बेटा बोला- हम बिहार से इस राज्य में आए तो 'मां' विदेशी कैसे हो सकती है?

दुल्हन अपनी महिला साथी, जो कि एक राष्ट्रीय चैंपियन भी है, के साथ रहने के लिए एक जून को अपने पति के घर से चली गई थी. वे पिछले चार साल से रिलेशनशिप में हैं.

दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया और एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उन्होंने तर्क दिया कि वे वयस्क हैं और उन्हें उनकी पसंद के साथी के साथ रहने का अधिकार है. दुल्हन ने यह भी कहा कि उसे विवाह के लिए मजबूर किया गया था.

बच्चे के शव को ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, मोटरसाइकिल पर ले गया मजबूर पिता

पुलिस ने आईएएनएस से कहा कि जोड़े को छोड़ दिया गया है और उन्हें जहां वे जाना चाहे, वहां जाने की अनुमति दे दी गई है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Video: शाही शादी के बाद मुसीबत बना 200 टन कचरा

Featured Video Of The Day
Delhi में 50,000 EWS Flats झुग्गीवासियों को देने का CM Rekha Gupta का ऐलान, क्या बोले Ashish Sood
Topics mentioned in this article