गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पिटाई के मामले में पैनल की जांच रिपोर्ट जल्‍द : पुलिस अधिकारी

गुजरात में कुछ मुस्लिम पुरुषों की पुलिस की पिटाई की जांच कर रहे एक पैनल की रिपोर्ट कल आने की उम्मीद है. वायरल वीडियो में कथित सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को पुरुषों को मारते हुए दिखाया गया था, जो गरबा स्थल पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पुलिस ने कहा कि गुजरात में कुछ मुस्लिम पुरुषों की पुलिस की पिटाई की जांच कर रहे एक पैनल की रिपोर्ट कल आने की उम्मीद है. वायरल वीडियो में कथित सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को पुरुषों को मारते हुए दिखाया गया था, जो स्पष्ट रूप से गरबा स्थल पर पत्थर फेंकते हुए पकड़े गए थे. गुजरात के खेड़ा जिले में हुई इस घटना के 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. खेड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी राजेश गढ़िया ने कहा कि कठोर और तैयार न्याय करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है.

गुजरात पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया के आदेश के बाद अहमदाबाद पुलिस ने जांच समिति का गठन किया था. आशीष भाटिया ने एनडीटीवी से कहा, "मैंने जांच का आदेश दिया है, आज रात या कल तक रिपोर्ट मिल जाएगी. आरोपों की गंभीरता के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करूंगा."

खेड़ा जिले के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने कहा, " उंधेला गांव के मुखिया ने तीन अक्टूबर की रात एक मंदिर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इसे होने से रोकने की कोशिश की. जब गरबा शुरू हुआ, तो मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की. जब लोग नहीं रुके, तो उन्होंने पथराव किया. कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. मुसलमानों ने पथराव शुरू कर दिया. एक प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है. तेरह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने भी अपराध कबूल कर लिया है."

"सार्वजनिक कोड़े मारने की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमने अभी तक वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. हम अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं. जमीनी स्तर पर स्थिति तनावपूर्ण है, इसलिए प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखने की है." 

वीडियो में दिखाया गया है कि पुरुषों को डंडे से बांधा गया और रॉड और बेंत से पीटा गया. पिटाई सैकड़ों की भीड़ के सामने हुई, जिन्होंने ताली बजाई और तालियां बजाईं. बाद में गांव में एक विशाल पुलिस दल तैनात किया गया था.

'ये भी पढ़ें:-
गुजरात : गरबा कार्यक्रम में व्‍यवधान के आरोपियों की सार्वजनिक पिटाई के वायरल VIDEO पर NDTV से यह बोले अधिकारी..

Advertisement

MP:चीन कैसे कराता है विदेशों में भारतीयों से गुलामी, सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: PM Modi ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत | NDTV India