Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के अंतर्गत कल 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले राउंड की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) ने NDTV के साथ विशेष बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " "(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मोदी जी केवल कपड़े बदलते हैं, टोपियां बदलते हैं, जेट विमानों में उड़ते हैं, और साम्प्रदायिक लाइन पर लोगों को बांटते हैं. वे बस, वह यही करते हैं... वह प्रधानमंत्री हैं लेकिन वह देश के लिए नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए काम कर रहे हैं..."
बातचीत के दौरान मेवानी ने राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, "इस बार गुजरात में कांग्रेस जीतने जा रही है और आम आदमी पार्टी (AAP) को तो एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी. कांग्रेस के पक्ष में और BJP के खिलाफ एक खामोश लहर चल रही है."
कांग्रेस विधायक मेवानी ने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह लोगों को गुजरात दंगों की तरफ वापस ले जा रहे हैं, क्योंकि वे लोग सिर्फ दंगे भड़काना जानते हैं." गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. पीएम मोदी का गृह राज्य होने के कारण हर किसी की गुजरात के चुनाव परिणामों पर नजर जमी हुई है. गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर वोट डाले जाएंगे. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-