अहमदाबाद: अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, MBA के 3 छात्र गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल से सम्मानित

अदाणी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एमबीए के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल और एक छात्र को सिल्वर मेडल दिया गया. इसके अलावा 65 छात्रों को उनकी डिग्री का प्रमाण पत्र दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद में आज अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह

गुजरात के अहमदाबाद में आज अदाणी ग्रुप की अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह (Adani University 1st Convocation) हुआ.इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्री के साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल दिए गए. एमबीए के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल और एक छात्र को सिल्वर मेडल दिया गया. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में 65 छात्रों को उनकी डिग्री का प्रमाण पत्र दिया गया.इस समारोह में खास मेहमान, सीईई के फाउंडर और डायरेक्टर कार्तिकेय साराभाई और अदाणी यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष प्रीति गौतम अदाणी मुख्य रूप से शामिल हुए.

अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह

इस खास मौके पर सभी का स्वागत करते हुए अदाणी यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने कहा कि ये अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह है. आज का दिन बहुत ही खास है. आज हमारा यूनिवर्सिटी का विजन साकार हुआ है. इस यात्रा की शुरुआत का आज पहला दिन है. इसीलिए अदाणी यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह दिन बहुत ही खास है.

सीनियर लीडरशिप, फैकल्टी मेंबर्स को बधाई

अदाणी यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष ने कहा जैसा कि सभी को पता है कि यह यूनिवर्सिटी साल 2022 में पूरी तरह से अप्रूव हुई थी. काफी कोशिशों से बाद आज यह दिन आया है. मैं सीनियर लीडरशिप, फैकल्टी मेंबर्स और पूरे एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को इस दिशा में काम करने के लिए बधाई देती हूं.

Advertisement

सपनों और उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का पल

 छात्रों को बधाई देते हुए अदाणी यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष ने कहा कि यह  शानदार मौका आपके सपनों, आपके विश्वास और आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का है. सभी जानते हैं कि शिक्षा इंटेंजिबल है. लेकिन मानवता की प्रगति समाज के अंतिम व्यक्ति पर वास्तविक तौर पर प्रभाव डालती है.

'आप सभी छात्र  सीनियर बन जाएंगे'

प्रीति गौतम अदाणी ने कहा कि, अदाणी यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हम युवा मस्तिष्क में ये गुण डालने के लिए तैयार हैं.अब ये सभी छात्र सीनियर बन जाएंगे.

Advertisement

'सफलता और समृद्धि की कामना'

प्रीति अदाणी ने कहा कि सीनियर्स प्रेरणा स्त्रोत होते हैं. मुझे यकीन है कि आप लोग वेल्यूज को अपने भीतर समाहित कर  उदार बनेंगे. इसी के साथ उन्होंने सभी छात्रों की सफलता और समृद्धि की कामना की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan