मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान से हटाए जाएंगे ये 17 सीन, आखिर क्या है इसका गुजरात कनेक्शन

मोहनलाल की यह फिल्म लूसिफ़र ट्रायोलॉजी की दूसरी फ़िल्म है. रिलीज़ के दो दिनों के भीतर ही 86 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म बन गई है. हालांकि इस फ़िल्म को लेकर राजनीतिक विवाद देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान में फिर होगी एडिटिंग.
तिरुवनंतपुरम:

मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान के कुछ सीन्य को लेकर विवाद (Malayalam movie L2 Empuraan) खड़ा हो गया. जिसके बाद इस फिल्म में 17 कट लगाए जाएंगे. फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots)  से जुड़े कुछ सीन हैं, जिनको अब एडिट किया जाएगा. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने इस बात की पुष्टि की है. फिल्म का न्यू वर्जन अगले हफते सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दंगों को दिखाने वाले कुछ सीन काटे जाएंगे. इसके साथ ही फिल्म के खलनायक बाबा बजरंगी का नाम भी बदला जाएगा. इसके साथ ही कुछ डायलॉग्स को भी म्यूट किया जाएगा. 

 फिल्म L2 एम्पुरान में लगेंगे 17 कट

फिल्म मेकर गोकुलम गोपालन ने पहले कहा था कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड  की मंजूरी मिल गई है. फिल्म में 17 सीन इसलिए हटाए जा रहे हैं, ताकि लोगों के एक वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.  एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कथित तौर पर कट लगाने पर सहमति जताई है. 

गुजरात दंगों से जुड़े 17 सीट हटेंगे

मोहनलाल की यह फिल्म लूसिफ़र ट्रायोलॉजी की दूसरी फ़िल्म है. रिलीज़ के दो दिनों के भीतर ही 86 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म बन गई है. हालांकि इस फ़िल्म को लेकर राजनीतिक विवाद देखने को मिला है. बीजेपी की तरफ से इसे लेकर कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया गया है. लेकिन राज्य पार्टी प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि वे इस फिल्म से निराश हैं और इसे नहीं देखेंगे. 

Advertisement

एक्शन-थ्रिलर फिल्म है एल2: एम्पुरान

एल2: एम्पुरान एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और आशीर्वाद सिनेमा ने संयुक्त रूप से किया है. यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब एडिटेड वर्जन दो हफ्ते बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में पृथ्वीराज, मोहनलाल के साथ इंद्रजीत सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया इयप्पन, साईकुमार, बैजू संतोष, फाजिल और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर BJP की तरफ से Shahnawaz Hussain ने घेरा विपक्ष को | Waqf Amendment Bill | NDTV India