Merge Heroes: दुश्मनों को करें फ्रीज, करें उल्कापिंड से हमला, जानिए इस गेम से जुड़ा सब कुछ

अपने खाली समय में ऑनलाइन आकर गेम्स खेलकर माइंड को प्रेश करने का आइडिया काफी बेहतर होता है और कई लोग अपने व्यस्त समय में भी ऑनलाइन आकर गेम्स खेलना पंसद करते हैं. अगर आप भी ऐसे ही गेम्स के शोकीन हैं तो NDTV Games आपके लिए एकदम सही जगह है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Merge Heroes
नई दिल्ली:

अपने खाली समय में ऑनलाइन आकर गेम्स खेलकर माइंड को प्रेश करने का आइडिया काफी बेहतर होता है और कई लोग अपने व्यस्त समय में भी ऑनलाइन आकर गेम्स खेलना पंसद करते हैं. अगर आप भी ऐसे ही गेम्स के शोकीन हैं तो NDTV Games आपके लिए एकदम सही जगह है. इस साइट पर आकर आप कार रेसिंग से लेकर फाइटिंग तक के कई गेम्स खेल सकते हैं. इस साइट पर मौजूद मर्ज हीरोज एक ऐसा ही फाइटिंग गेम हैं. इस गेम का गेमप्ले काफी मजेदार है और इसके कंट्रोल काफी आसान है, ऐसे में यह गेम खेलने में आपको काफी मजा आने वाला है.

यह भी पढ़ें: Idle Restaurants: खेलें मजेदार रेस्त्रां गेम, जानिए क्या हैं नियम और गेम से जुड़ा सब कुछ

मर्ज हीरोज

मर्ज हीरोज एक ऐसा खेल है जहां आपको अधिक शक्तिशाली बनने और अपने महल की ओर जाने वाले दुश्मनों को नष्ट करने के लिए हीरोज में शामिल होने की जरूरत होती है. इस गेम में दाना, हत्यारा, तीरंदाज और योद्धा जैसी कई कैटेगरी हैं. हर कैटेगरी में फिर से चुनने के लिए सब-कैटेगरी हैं. हर 60 सेकंड में एक बार अपने दुश्मनों को फ्रीज़ करें. आपको हर 1 मिनट 30 सेकंड में एक उल्कापिंड भी मिलेगा. 

Advertisement

कैसे खेलें:

खेल आपके चार हीरो में से एक के स्क्रीन खड़े होने और दुश्मनों के आपके महल की ओर जाने के रास्ते से शुरू होता है. इससे पहले कि वे आपके महल में पहुंचें और उसकी एनर्जी खत्‍म करनी होगी, आपको उन्हें उल्काओं के साथ नष्ट करना होगा. हाई लेवल के हीरो पाने के लिए हीरो स्पॉनर को अपग्रेड करें. सही हीरो का इस्तेमाल करने से आपको डैमेज बोनस मिलेगा. याद रखें कि दुश्मन किसी भी समय हमला कर सकते हैं, इसलिए उनके एचपी को कम करने के लिए उन्हें उल्का से मारते रहें.

Advertisement

कंट्रोल

अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यह गेम खेल रहे हैं तो आप माउस के किसी भी क्लिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप मोबाइल पर खेल रहे हैं तो आप अपनी उंगलियों को काम पर लगा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lake Jump: खेलें मजेदार जंपिंग गेम, जानिए क्या हैं नियम और गेम से जुड़ी सभी जानकारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात