FIFA World Cup: सपना पूरा होने पर जमकर नाचे मेसी, टेबल पर चढ़ जमकर मनाया जश्न- Video

Lionel Messi Dances: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेस्सी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Lionel Messi Dances: विश्व चैंपियन बनने के बाद जमकर नाचे मेस्सी

Lionel Messi Dances: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेस्सी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे.  अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना (FIFA World Cup Champion). अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे.  डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया.

बता दें कि जीत के बाद मेस्सी ने जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिग्गज फुटबॉलर ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए टेबल पर चढ़ गया और जमकर मदहोश होकर जश्न मनाने लगे. मेस्सी का यह अंदाज देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Advertisement

मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा. अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट ) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट ) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया. अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया. 

Advertisement

शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article