Euro 2020: गोलकीपर ने की अजीबोगरीब गलती, अपनी ही टीम के खिलाफ करवा दिया गोल- Video Viral

यूरो कप 2020 (Euro 2020) के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की टीम पहुंच गई है. सोमवार को खेले गए मैच में स्पेन को जीत जरूर मिली लेकिन गोलकीपर उनाई साइमन (Spain goalkeeper Unai Simon) से एक बड़ी गलती हुई जिसके कारण वह यह मैच हार भी सकती थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्पेन के गोलकीपर से हुई बचकानी गलती, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

यूरो कप 2020 (Euro 2020) के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की टीम पहुंच गई है. सोमवार को खेले गए मैच में स्पेन को जीत जरूर मिली लेकिन गोलकीपर उनाई साइमन (Spain goalkeeper Unai Simon) से एक बड़ी गलती हुई जिसके कारण वह यह मैच हार भी सकती थी. लेकिन भाग्य ने स्पेन का ही साथ दिया और अतिरिक्त समय तक चले इस मुकाबले को स्पेन ने क्रोएशिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. दरअसल मैच के शुरूआत में ही स्पेन के गोलकीपर उनाई साइमन ने एक गलती कर बैठे, हुआ ये कि पेड्रि ने साइमन को एक सहज बैक-पास दिया जिसे गोलकीपर ने रोकनवे में गलती कर दी और अपना ध्यान बॉल से हटा दिया. जिसके बाद गेंद सीधे गोल के अंदर चली गई. सोशल मीडिया पर स्पेनिश गोलकीपर की इस गलती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स जमकर मीम्स भी बना रहे हैं.

Euro 2020 से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने बेल्जियम के गोलकीपर को गले से लगाकर कहा- 'लकी, आह..' Viral Video

Advertisement

मैच रिपोर्ट

स्पेन ने पहले आत्मघाती गोल किया और फिर 3-1 की बढ़त गंवायी लेकिन अल्वारो मोराता और मिकेल ओयाजेबाल के अतिरिक्त समय में किये गये गोल से आखिर में वह क्रोएशिया को 5-3 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप- यूरो 2020 (Euro 2020) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक गोल के रिकार्ड में यह मैच दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है. इससे अधिक गोल केवल 1960 में यूगोस्लाविया की फ्रांस पर 5-4 से जीत के दौरान किये गये थे. मैच उतार चढ़ाव वाला रहा. पहले पेड्री के आत्मघाती गोल से क्रोएशिया ने 20वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन पाब्लो सराबिया ने 38वें मिनट में गोल करके स्पेन को बराबरी दिला दी जिससे मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था.

Advertisement
Advertisement

स्पेन ने दूसरे हाफ में अधिक आक्रामक तेवर अपनाये जिसका उसे फायदा भी मिला. सीजर अजिपिलकुएता ने उसे 57वें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि फेरेन टोरेस के 77वें मिनट में किये गये गोल से वह 3-1 से आगे हो गया.

Advertisement

क्रोएशिया इसके बाद गोल करने के लिये बेताब दिखा. मिसलाव ओरिसिच ने 85वें मिनट में स्पेन की बढ़त कम करके उसकी उम्मीद भी जगा दी. क्रोएशिया के मिडफील्डर मारियो पसालिच ने इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया.

ऐसे में मोराता ने 100वें मिनट में गोल दागा जो कि निर्णायक साबित हुआ. स्पेनिश स्ट्राइकर ने पहले गेंद पर नियंत्रण बनाया और फिर गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच को छकाकर गोल किया. इसके तीन मिनट बाद ओयाजेबाल ने स्कोर 5-3 कर दिया जिसे स्पेन ने आखिर तक बरकरार रखा. मोराता को ग्रुप चरण में कई मौके गंवाने के कारण सोशल मीडिया पर समर्थकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही थी लेकिन सोमवार को उन्होंने सारे गिले शिकवे दूर कर दिये.

रोनाल्डो ने कोका-कोला की बजाय 'Drink Water' का दिया संदेश, कंपनी को हुआ 29,300 करोड़ का नुकसान- Video

स्पेन के कोच लुई एनरिक ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई भी ऐसा कोच होगा जो मोराता जैसे खिलाड़ी की प्रशंसा नहीं करेगा.'' स्पेन क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में स्विट्जरलैंड का सामना करेगा. स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में पराजित किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं
Topics mentioned in this article