भारत नहीं आएंगे स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो, फैन्स को झटका, अल-नासर और एफसी गोवा के बीच होगा मुकाबला

Cristiano Ronaldo pulls out of India tour: दुनिया के मशहूर फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना उनकी टीम भारत पहुंची है. अल-नासर और एफसी गोवा के बीच मैच 22 अक्टूबर को फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cristiano Ronaldo
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सऊदी प्रो लीग की अल-नासर टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना भारत में एफसी गोवा के खिलाफ पहुंच चुकी है
  • अल-नासर और एफसी गोवा के बीच एएफसी चैंपियंस लीग 2 का मैच 22 अक्टूबर को फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा
  • रोनाल्डो ने अनुबंध के तहत विदेशी मैचों से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है और भारत दौरे में शामिल नहीं हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cristiano Ronaldo: सऊदी प्रो लीग की टीम अल-नासर एएफसी चैंपियंस लीग 2 मैच में एफसी गोवा के खिलाफ खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है.  टीम अपने कप्तान और दुनिया के मशहूर फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना पहुंची है. अल-नासर और एफसी गोवा के बीच मैच 22 अक्टूबर को फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच गोवा के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. उन्हें कई दिग्गज फुटबॉलरों को देखने का मौका मिलेगा. लेकिन रोनाल्डो के फैंस के लिए उनका भारत न आना बेहद निराशाजनक है. अल-नासर टीम की जब से भारत आने की सूचना थी, फुटबॉल प्रेमियों के मन में रोनाल्डो के आने की उम्मीद बढ़ी थी.लेकिन भारत दौरे से दूर रहते हुए उन्होंने अपने भारतीय फैंस को निश्चित रूप से निराश किया है.

रोनाल्डो ने जब अल-नासर के साथ अनुबंध किया था, तो उसमें एक प्रावधान था कि सऊदी अरब से बाहर होने वाले मैचों से वह खुद को बाहर रख सकते हैं. इसी प्रावधान के तहत रोनाल्डो ने गोवा के खिलाफ होने वाले मैच से हटने का फैसला लिया है.

दरअसल, रोनाल्डो 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। विश्व कप के लिए 40 साल के रोनाल्डो अपने कार्यभार का प्रबंधन कर रहे हैं. शरीर को फिट रखने के लिए वह कम मैचों का चुनाव कर रहे हैं ताकि अगले विश्व कप में पुर्तगाल के लिए खेल सकें. रोनाल्डो पूर्व के दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे.

हालांकि कप्तान रोनाल्डो की अनुपस्थिति में भी अल-नसार का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में शानदार रहा है. टीम दोनों मैचों में विजयी रही और इसके अगले दौर में पहुंचने की पूरी संभावना है.

एएफसी चैंपियंस लीग 2 में एफसी गोवा और अल-नसार एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. गोवा के बाद दोनों टीमें रियाद में भिड़ेंगी। संभव है रियाद वाले मैच में रोनाल्डो खेलें.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025 में किस पार्टी को कितना समर्थन? NDTV Poll Of Polls| Syed Suhail |Bihar Election
Topics mentioned in this article