सऊदी प्रो लीग की अल-नासर टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना भारत में एफसी गोवा के खिलाफ पहुंच चुकी है अल-नासर और एफसी गोवा के बीच एएफसी चैंपियंस लीग 2 का मैच 22 अक्टूबर को फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा रोनाल्डो ने अनुबंध के तहत विदेशी मैचों से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है और भारत दौरे में शामिल नहीं हुए