पुर्तगाल (Portugal) के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को अभी भी उम्मीद है कि अगले साल कतर में होने वाले विश्वकप में उनकी टीम पहुंचने का दम रखती है. सर्बिया (Sarbia) के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में आखिरी क्षणों में हुए गोल से आश्चर्यजनक हार का सामना करने के बाद भी दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को उम्मीद है कि उनकी टीम शानदार वापसी कर कतर में खेलने जाने वाले विश्व कप का टिकट पक्का करेगी. अब पुर्तगाल की टीम को अगले साल 11 टीमों के साथ क्वालीफायर्स खेलने होंगे जिसमें टॉप की चार टीमों को वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिलेगा.
ब्राजील ने किया World Cup 2022 के लिए क्वालीफाई, कोलंबिया को 1-0 से हराया
अलेक्सांद्र मित्रोविच (Aleksandar Mitrovic) के 90वें मिनट में हेडर से किये गये गोल से सर्बिया ने लिस्बन में खेले गये इस मैच में 2-1 से जीत दर्ज करके विश्व कप में सीधे प्रवेश किया. पुर्तगाल को क्वालीफाई करने के लिये केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
इस हार के बाद रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "फुटबॉल ने हमें बार-बार दिखाया है कि कभी-कभी सबसे कठिन रास्ता ही हमें अपनी मंजिल तक लेकर जाता है". पुर्तगाल के पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे मार्च में प्लेऑफ में शीर्ष चार टीमों में जगह बनानी होगी. पुर्तगाल की तरफ से रेनाटो सांचेज ने दूसरे मिनट में गोल करके उसे मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन डुसान टैडिच 33वें मिनट में सर्बिया की तरफ से बराबरी का गोल दागने में सफल रहे. मित्रोविच के हेडर से दर्शक और पुर्तगाल के खिलाड़ी सन्न रह गए. इनमें रोनाल्डो भी शामिल थे जो अंतिम समय गुमसुम होकर मैदान पर बैठ गए. आपको बता दें कि ग्रुप ए के एक अन्य मैच में आयरलैंड ने लक्समबर्ग को 3-0 से हराया.
सच आया सामने, IPL में हैदराबाद की टीम से क्यों बाहर हुए थे डेविड वॉर्नर, ब्रैड हैडिन ने किया खुलासा
पुर्तगाल (Portugal) की तरफ से रेनाटो सांचेज ने दूसरे मिनट में गोल करके उसे मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन डुसान टैडिच 33वें मिनट में सर्बिया की तरफ से बराबरी का गोल दागने में सफल रहे. मित्रोविच के हेडर से दर्शक और पुर्तगाल के खिलाड़ी सन्न रह गये. इनमें रोनाल्डो भी शामिल थे जो अंतिम सीटी बजने के बाद गुमसुम होकर मैदान पर बैठ गये. ग्रुप ए के एक अन्य मैच में आयरलैंड ने लक्समबर्ग को 3-0 से हराया. स्पेन को क्वालीफाई करने के लिये स्वीडन के खिलाफ अपने अंतिम मैच में केवल ड्रा की जरूरत थी लेकिन उसने स्थानापन्न खिलाड़ी अलवारो मोराटा के 86वें मिनट में किये गये गोल से ग्रुप बी में 1-0 से जीत दर्ज की.
इस ग्रुप में तीसरे स्थान की टीम स्लोवाकिया ने माल्टा पर 6-0 से जीत दर्ज की जिसमें ओंडरेज डुडा की हैट्रिक शामिल है. एक अन्य मैच में स्लोवेनिया ने साइप्रस को 2-1 से हराया. जर्मनी ग्रुप जे से पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था लेकिन उसने आर्मेनिया को 4-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा.
VIDEO: टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार