अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लद्दाख में ‘आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम' बनाने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय प्रतिभाओं के विकास में मदद मिलेगी. मोदी ने युवाओं के लिए खेल के आधारभूत ढांचे के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को बताया कि लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम मिलने वाला है, जो दस हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित होगा. आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात कार्यक्रम' में प्रधानमंत्री ने बताया, ‘‘लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम मिलने वाला है.''
उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम 10,000 फुट से अधिक की ऊँचाई पर बन रहा है और इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है. लद्दाख का यह सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा, जहाँ 30,000 दर्शक एक साथ बैठ सकेंगे. लद्दाख के इस आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम में आठ लेन वाला एक सिंथेटिक ट्रैक भी होगा. इसके अलावा यहाँ एक हज़ार बिस्तर वाले एक हॉस्टल की सुविधा भी होगी.'' प्रधानमंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम को फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने भी प्रमाणित किया है.
IND vs WI: सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, कुछ रन बनाते ही बन जाएंगे...
एआईएफएफ ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि वह भविष्य में प्रतिभाओं की खोज और यहां तक कि राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के लिए इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए तैयार रहेगा. एआईएफएफ के उप महासचिव अभिषेक यादव ने कहा, ‘‘लद्दाख में नया फुटबॉल स्टेडियम स्थानीय प्रतिभाओं के विकास में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इससे भारतीय फुटबॉल को फायदा होगा.''
उन्होंने कहा, ‘‘ एआईएफएफ स्काउटिंग (प्रतिभा खोज) टीम भविष्य में स्काउटिंग, और यहां तक कि राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के लिए सुविधाओं का उपयोग करने के लिए तैयार है.'' उन्होंने कहा, ‘‘एआईएफएफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, और माननीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का सभी तरह के समर्थन के लिए आभारी है.''
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
.