Zinc Rich Food Source: इन 7 जिंक रिच फूड्स को डाइट में शामिल कर सर्दियों में खुद को रख सकते हैं हेल्दी

Zinc Rich Foods: सर्दियों के मौसम में शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है. खासतौर पर पोषण से भरपूर फूड. ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में जिंक को शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Zinc Rich Food Source: जिंक के सेवन से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दही को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
छोले में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, जिंक पाया जाता है.
लहसुन में अच्छी मात्रा में जिंक पाया जाता है.

Zinc Rich Natural Food Source: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए बहुत से पोषक तत्व जैसे पोटैशियम, फॉस्‍फोरस, कैल्शियम, जिंक, आयरन की आवश्यकता होती है. अगर शरीर में इन तत्वों की कमी हो जाती है, तो शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है. सर्दियों के मौसम में शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट (Healthy Diet) बहुत जरूरी है. खासतौर पर पोषण से भरपूर फूड. ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में जिंक (Zinc Rich Food Source) को शामिल कर सकते हैं.  जिंक के सेवन से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकता है. जिंक की कमी से इम्यूनिटी (Immunity) कमजोर पड़ सकती है. असल में जिंक (Zinc Rich Food) की कमी से सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं बल्कि, एनर्जी भी कम होने लगती है. इन सब समस्याओं से बचने के लिए आप इन नेचुरल जिंक फूड को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

जिंक से भरपूर हैं ये फूड्सः (7-Zinc Rich Natural Food Source)

1. अंडाः

अंडे को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. लेकिन, अंडा सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि विटामिन, कैल्‍शियम, आयरन, फॉस्‍फोरस, थाइमिन, विटामिन बी6, फोलेट, विटामिन बी12 के लिए भी अच्छा माना जाता है. सर्दियों के समय में अंडे का सेवन कर जिंक की कमी को दूर कर सकते हैं. 

2. मूंगफलीः

मूंगफली सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक मिलती है. मूंगफली को जिंक का सबसे अच्‍छा सोर्स माना जाता है. इसमें आयरन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉलिक एसिड तथा फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

मूंगफली को जिंक का सबसे अच्‍छा सोर्स माना जाता है.  

3. दहीः

दही को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. दही में भी जिंक होता है. अगर आप सर्दियों में जिंक की कमी को दूर करने के लिए दही का सेवन करते हैं, तो आप दिन के समय दही का सेवन करें इससे पाचन को भी बेहतर रखा जा सकता है. 

Advertisement

4. छोलेः

छोले, चने सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. छोले में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, जिंक पाया जाता है. छोले को डाइट में शामिल कर जिंक की कमी के साथ पाचन और इम्यूनिटी को भी बेहतर रखा जा सकता है. 

Advertisement

5. सेमः

सर्दियों के मौसम में बहुत सी ऐसी सब्जियां आती हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं, और उन्हीं में से एक है सेम. सेम को जिंक का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो सर्दियों में आपको हेल्दी रखने में मदद कर सकती है.

Advertisement

6. लहसुनः

लहसुन में अच्छी मात्रा में जिंक पाया जाता है. लहसुन में विटामिन ए, बी और सी के साथ आयोडीन, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हेल्थ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. सर्दियों में लहसुन का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है. 

7. मशरूमः

मशरूम प्राकृतिक रूप से विटामिन डी और कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसमें बहुत सारे मिनरल्स और जिंक होता है. इसके अलावा, मशरूम में पोटैशियम, फॉस्‍फोरस, कैल्शियम और कई प्रोटीन पाए जाते हैं. मशरूम का सेवन कई बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है.

Omicron Symptoms: What We Know About the New Coronavirus Variant | क्या, कितना खतरनाक है ओमिक्रोन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Brinjal Health Benefits: सर्दियों में बैंगन खाने के 6 अद्भुत फायदे
Iron Rich Winter Food: सर्दियों में खूब खाएं ये पांच चीजें नहीं होगी खून की कमी
Soaked Nuts And Seed: ठंड में भिगोकर करें इन चार चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Foods For Allergy: सर्दियों में एलर्जी की समस्या कर रही है परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Featured Video Of The Day
Top International News | Pahalgam Terror Attack: Iran ने मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही