एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का हेल्दी लंच देख ड्रूल करने लगेंगे आप, यहां देखें पोस्ट

Rakul Preet Singh Lunch: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने फूडी एडवेंचर से लोगों का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में, इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपने लंच का एक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rakul Preet Singh Lunch: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया हेल्दी लंच.

Rakul Preet Singh Lunch: एक्ट्रेस रकुल प्रीत टैलेंटेड सेलिब्रिटी में से एक है. रकुल ने अपनी एक्टिंग स्किल से फैंस के दिलों में राज कर रखा है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने लाइफ से जुड़े अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं. रकुल प्रीत खाने की बड़ी शौकीन है. अगर आप उसे फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि एक्ट्रेस सबसे ज्यादा घर के खाने को पसंद करती है और अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती है. हेल्थ और वेलनेस के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में, इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आपको हेल्दी लंच की झलक मिलेगी. वीडियो में कई तरह की करी और लजीज व्यंजन नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि एक्ट्रेस द्वारा शेयर वीडियो में हम प्लेन राइस से लेकर पुलाव और बिरयानी तक देख सकते हैं. एक बॉक्स में प्लेन राइस तो एक में पुलाव, दाल, पनीर भुर्जी, मिक्स गोभी की सब्जी और लौकी की सब्जी जैसी दिखने वाली चीज भी नजर आ रही है. इतना ही नहीं इसमें मूंग की दाल और करी भी नजर आ रही है. लास्ट में हम एक प्लेट रोटी भी देखते हैं. जिसमें रकुल बता रही हैं कि आज लंच में सब कोई घर से खाना लेकर आया है.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: पुलाव खाने के हैं शौकीन तो झटपट ऐसे बनाएं स्वादिष्ट गाजर मटर पुलाव, नोट करें रेसिपी

यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने कुछ हेल्दी और घर का बना खाना शेयर किया हो. अक्सर रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी पौष्टिक खाना पसंद करते हैं. और वो अपने फैक्स फॉलोअर्स के साथ इसे शेयर करना भी पसंद करती हैं.  

कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
SIR की लड़ाई Sonia Gandhi तक आई...नागरिकता से पहले Voter बनीं? BJP का करारा हमला