Peeling Pomegranate: अनार छीलने में आप भी लगाते हैं घंटों! तो ये हैं आसानी से अनार छीलने के 2 तरीके

Benefits Of Pomegranate: अनार छीलना (Peel Pomegranate) काफी मुश्किल होता है.  अनार एक बेहद पौष्टिक फल है. इसमें फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिन के जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं.अगर आप भी अनार छीलने का आसान तरीका (Easy Way To peel Pomegranate) जानना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं जल्दी से अनार छीलने के कुछ टिप्स (Tips To Peel Pomegranate).

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Peel Pomegranate Easily: जानें आसानी से अनार छीलने के तरीके
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जल्दी अनार छीलने के ये हैं आसान तरीके.
अनार को कैसे आसानी से छील सकते हैं?
जानें कैसे तेजी से छीलें अनार, यहां हैं टिप्स

How to Peel a Pomegranate Easily: अनार (Pomegranates) खाने के फायदे तो आप जानते ही होंगे. सभी जानते हैं कि अनार के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Pomegranate) कितने होते हैं, लेकिन फिर भी लोग इसे खाने में परेशानी महसूस करते हैं. इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. अनार छीलना (Peel Pomegranate) काफी मुश्किल होता है.  अनार एक बेहद पौष्टिक फल है. इसमें फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिन के जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. अगर आप भी अनार छीलने का आसान तरीका (Easy Way To peel Pomegranate) जानना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं जल्दी से अनार छीलने के कुछ टिप्स (Tips To Peel Pomegranate). अनार उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनके शरीर में आयरन की कमी हो... अनार हीमोग्लोबिन बढ़ाता है. बस एक बात जो हम सभी को अनार खाने से जरा सा दूर कर देती है वह यह कि इसे छीले कौन... जी हां, अक्सर अनार को छीलने के नाम पर आलस में आकर हम इसे खाने का इरादा ही छोड़ देते हैं. तो हम आपको बताते हैं अनार छीलने के सबसे आसान तरीके...

औषधीय गुणों से भरपूर अलसी के बीज मोटापा घटाने में हैं कमाल, स्किन, बालों और डायबिटीज में भी रामबाण!

Peel Pomegranate: अनार छीलने के सबसे आसान तरीके पढ़ें यहां

अनार छीलने का तरीका नंबर एक

1. अनार को चॉपिंग बोर्ड पर रखें. क्योंकि अनार में भरपूर मात्रा में जूस होता है, जो आपके कपड़ों को दाग दे सकता है इसलिए इसे कपड़ों से जरा दूर ही रखें. इसलिए बेहतर यह है कि आप इसे चॉपिंग बोर्ड पर रखकर ही काटें.

Advertisement

बच्चों को मिले पूरा पोषण डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ेगी बच्चों की इम्यूनिटी, बार-बार नहीं होंगे बीमार!

Advertisement

2. उसके ऊपरी भाग को काटें: सबसे पहले अनार को उसके ऊपरी भाग से काटें. इसके लिए आपको ऊपर वाले छिलके को काटना होगा. अब इसे अलग कर दें. अब आपको अनार की शेप उसके ऊपरी हिस्से के काटने के बाद उसका आकार आपको कोन शेप में दिखेगा.

Advertisement

3. अलग-अलग हिस्सों में काटें. अब आपको ध्यान से देखना है. इसके बाद आपको अनार के अंदर सफेद परत नजर आएगी. बस इन्हीं परतों से अनार को कटाना शुरू करें. 

Advertisement

4. अब अनार के दानें अलग कर लें. यह बेहद आसान होगा. अगर आप अनार को नीचे से नहीं काट रहे हैं. तो यह जुड़ा रहेगा. तो अब अनार के हिस्सों को अलग करना जरूरी है.

How to Peel a Pomegranate: अनार को इन तरीकों से आसानी से छीला जा सकता है

अनार छीलने का तरीका नंबर दो

1. इस तरीके से अनार छीलने के लिए इसे बीच में से न काटकर आड़ा करके या उसकी सफेद परत से काटें और दो हिस्सों में बाट लें.

तेजी से वजन घटाने के लिए पॉपुलर हैं चिया सीड्स, जानें कैसे घटाते हैं पेट की चर्बी और भी हैं कई कमाल के फायदे   

2. अब अनार का ऊपरी भाग और साथ ही साथ निचला भाग काटकर अलग कर दें. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि अनार के ज्यादा बीज बाहर न आएं.

3. अब अंगूठे से दबाव बनाते हुए अनार को दो भागों में बांट लें. अब अलग करके उसके सारे बीज निकाल लें. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

दूध, दही के साथ जानें 8 चीजों के सेवन करने का सही समय, जानें कौन सी चीज कब खाएं!  

Snacks For Diabetics: डायबिटीज में लगती है ज्यादा भूख, तो ये 4 स्नैक्स हैं कमाल, ब्लड शुगर लेवल भी होगा कंट्रोल!

दुबलेपन से छुटकारा पाने, तेजी से वजन बढ़ाने के लिए ऐसे बनाएं डाइट चार्ट, नेचुरल तरीके से मिलेगी हेल्दी बॉडी 

Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan