Methi Ka Pani Pine Ke Fayde: आपके किचन में पाई जाने वाली मेथी को अगर आप मामूली समझते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ये सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में भी मेथी को अमृत तुल्य औषधि बताया गया है. ये छोट- छोटे दानों इतने पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को अंदर से बेहतर बनाने और कई समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं. आयुर्वेद मानता है कि यह त्रिदोषनाशक है—यानी वात, पित्त और कफ, तीनों को संतुलित करती है. वहीं आधुनिक विज्ञान में भी मेथी को सुपरफूड की लिस्ट में शामिल किया जाता है, क्योंकि ये फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. कई शोध भी बताते हैं कि मेथी में पाया जाने वाला सैपोनिन और फेनोलिक कंपाउंड शरीर में सूजन कम करने, ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करते हैं
कैसे बनाएं मेथी का पानी (Methi Water Recipe)
मेथी का पानी बनाना बेहद आसान है:
एक गिलास साफ पानी लें. इसमें 2 टीस्पून मेथी दाने डालें. इसे रातभर भिगोकर रख दें. अगली सुबह इस पानी को उबालकर छान लें और पी जाएं. आप इसे बिना उबाले भी पी सकते हैं, दोनों तरीके फायदेमंद हैं.
मेथी की तासीर
मेथी की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से इसका उपयोग सर्दियों में ज़्यादा किया जाता है. लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
मेथी का पानी पीने के फायदे (Methi Ke Pani Ke Fayde)
रातभर भिगोने से मेथी के पोषक तत्व पानी में आसानी घुल जाते हैं. सुबह खाली पेट इसके पानी का सेवन करने से ये शरीर में तेजी से अवशोषित होते हैं. आयुर्वेद में इसे बासी मुंह पीने की सलाह दी जाती है. ये पाचन शक्ति को मजबूत करता है और गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याकों को कम करने और आंतों को साफ करने में भी मदद करता है. जब आपका पाचन सही रहता है तो इससे शरीर में एनर्जी बढ़ती है और चेहरे पर एक निखार आता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में किस विटामिन की कमी से फंटते हैं होंठ, आचार्य बालकृष्ण ने बताया कैसे बनाएं मुलायम और चमकदार
1. वजन घटाने में मददगार
वजन कम करने में मेथी पानी का सेवन फायदेमंद होता है. ये आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिस वजह से आपको जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती है और आप जंक खाने से बच सकते हैं. साथ ही ये फाइबर फैट ब्रेकडाउन को तेज करता है और शरीर के खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल रखने में मदद करता है.
2. दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
मेथी के पानी का सेवन एलडीएल यानि (खराब कोलेस्ट्रॉल) को घटाने में मदद करता है और एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) को बढ़ाता है. इसके साथ ही ये धमनियों में ब्लॉकेज की संभावना कम करता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह हृदय को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.
3. पीसीओडी और हार्मोनल बैलेंस में सहायक
महिलाओं के लिए मेथी का पानी एक प्राकृतिक हार्मोन बैलेंसर की तरह काम करता है. इसका सेवन पीसीओडी के लक्षणों में राहत दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही ये थायरॉइड को बैलेंस रखने और अनियमित पीरियड्स की समस्या से राहत दिलाने में भी लाभदायी है. मेथी के एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं, जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग दिखती है. बाल भी मजबूत होते हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)














