Basi Roti Eating Benefit: भारतीय घरों में अक्सर रात में ज्यादा खाना बन जाता है और फिर वो बच जाता है. सबसे ज्यादा जो खाना बचता है वो है रोटी. लेकिन रात की रोटी खाना घर में कम ही लोग पसंद करते हैं. क्योंकि सब को फ्रेश और ताजी रोटी चाहिए. कई बार तो कुछ घरों में बासी रोटी को बेकार समझ कर फेंक भी दिया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बासी रोटी खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. जी हां आपने सही सुना. अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, यानि दुबले-पतले शरीर में मांस को भरना चाहते हैं, तो आप बासी रोटी को दूध के साथ खा सकते हैं. इससे वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
बासी रोटी को दूध के साथ खाने से न सिर्फ वजन को बढ़ाने बल्कि शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद मिल सकती है. आपको बता दें कि इसमें फाइबर, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और बी-विटामिन जैसे गुण पाए जाते हैं. वहीं दूध को पोषण का खजाना कहा जाता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, विटामिन डी, विटामिन बी12, और राइबोफ्लेविन पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है खाली पेट इस हर पत्ते का सेवन, फायदे जान आज से ही शुरू कर देंगे खाना
क्या बासी रोटी खाने से बढ़ता है वजन- (Is Eating Stale Bread Increase Weight?
बासी रोटी में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. यह वजन बढ़ाने और सेहत को दुरुस्त रखने में काफी मददगार है. दूध के साथ बासी रोटी खाने से वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
नोटः बासी रोटी को खाने से पहले एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इससे बदबू न आ रही हो या रात में इसे खुली जगह पर न रखा गया हो.
एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)













