बेकार समझ कर फेंक देते हैं केले के छिलके, तो आज से ही कर दें बंद, इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं Banana Peel

Banana Peel Benefits: अगर आप भी केला खाकर इसका छिलका फेंक देते हैं, तो आज से ही बंद कर दें. क्योंकि इसमें केले से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Banana Peel: पोषक तत्वों से भरपूर केले का छिलका.

Banana Peel Benefits In Hindi: केला हर घर में रोजाना खाया जाने वाला फल है. यह मीठा, पौष्टिक और तुरंत ऊर्जा देने वाला होता है, लेकिन ज्यादातर लोग केला खाने के बाद उसका छिलका बिना सोचे-समझे कूड़े में डाल देते हैं. अब वैज्ञानिक अध्ययनों से साबित हो चुका है कि यह छिलका बेकार नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है.  केले की तरह ही इसके छिलके में भी कई ऐसे प्राकृतिक यौगिक पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं. 

केले के छिलके के फायदे- (Banana Peel Benefits)

1. इम्यूनिटी-

अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की जानकारी के अनुसार, केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं. ये तत्व शरीर में जमा विषैले पदार्थों को निकालते हैं और कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और कई बीमारियां दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें- मशीन नहीं, देसी जुगाड़! रेवड़ी बनाने के वायरल वीडियो ने खोल दिए मिठाई बनाने के सारे राज

2. शरीर को डिटॉक्स-

रिसर्च में सामने आया कि छिलके में गैलोकैटेचिन नाम का प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह तत्व शरीर को डिटॉक्स करता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है. दिलचस्प बात यह है कि छिलके में केले के गूदे से भी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. इसके छिलके में फ्लेवोनोइड्स, टैनिन और सैपोनिन जैसे महत्वपूर्ण कंपाउंड्स होते हैं. ये फ्री रेडिकल्स नामक हानिकारक कणों से मुकाबला करते हैं.

3. कैंसर-

फ्री रेडिकल्स शरीर की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाकर कैंसर, दिल की बीमारी और समय से पहले बुढ़ापा जैसे रोगों का कारण बनते हैं. इसके अलावा, छिलके में मजबूत एंटीबैक्टीरियल शक्ति होती है. यह ई. कोलाई, साल्मोनेला और स्टेफाइलोकोक्स जैसे खतरनाक बैक्टीरिया को नष्ट करने में सक्षम है. 

4. फंगस-

छिलके में गैलिक एसिड, फेरुलिक एसिड और कैटेचिन जैसे तत्व फंगस (फंगल इंफेक्शन) से भी लड़ते हैं. कुछ शोधों में यह भी देखा गया कि छिलके से बने नेचुरल कलर में भी एंटीबैक्टीरियल गुण बने रहते हैं. 

Advertisement

एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि केले का छिलका अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे स्मूदी, चाय, बेकिंग, या घरेलू फेस मास्क में भी इस्तेमाल लाभदायी है. अगर कोई एलर्जी हो तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka DGP News: कर्नाटक DGP के. रामचंद्र राव का 'अश्लिल कांड', हुआ बड़ा एक्शन | BREAKING NEWS