Viral Video: अपनी ब्राउनी शेयर करने के मूड में नही ये बच्चा, इंटरनेट पर वायरल हुआ क्यूटनेस से भरा ये वीडियो

Viral Video: पिता ने अपने बेटे से मांगा ब्राउनी का एक छोटा टुकड़ा. उसको जो मिला वो देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस प्यारे बच्चे ने अपने पापा के साथ भी अपना ब्राउनी शेयर करने से किया इनकार!
Photo: Instagram
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंस्टाग्राम पर बच्चे का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है.
  • पिता अपने बेटे से ब्राउनी का एक टुकड़ा मांग रहा था.
  • बदले में उसे जो मिला वह एक छोटा-सा पीस था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों कई वीडियोज वायरल होते हैं. जिन्हें लोग देखकर खूब पसंद करते हैं. बात करें वायरल वीडियोज की तो जिनको ज्यादा पसंद किया जाता है उसनें खाने के वीडियो होते हैं इसके अलावा बच्चों के वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. हर कोई अपने सोशल मीडिया फीड पर प्यारे-क्यूट छोटे बच्चों और उनकी प्यारी हरकतों को देखना पसंद करते हैं. हाल ही में, एक बच्चे का वीडियो वायरल वायरल हुआ था जिसमें वो चम्मच से ब्राउनी खाने की कोशिश कर रहा है. इस पूरी क्लिप में वो जिस तरह से ब्राउनी को खाने की कोशिश कर रहा है उसको भूलना बेहद ही मुश्किल है. उसकी मासूमियत और एफर्ट्स देखने में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है! जिसमें एक बच्चा अपने पिता के ब्राउनी मांगने पर उसको किस तरह से रिप्लाई कर रहा है. वीडियो से साफ जाहिर है कि वो अपने पिता से ब्राउनी शेयर नहीं करना चाहता है. इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत देखते ही बनती है.

कड़ाके की ठंड में चढ़ा गरमा गरम मैगी खाने का शौक, मैगी और चम्मच दोनों की हुई ऐसी हालत देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

इस क्लिप को फेमस पेज @kidsaretheworst ने शेयर किया था, और यह बेसिकली @mhennessy10 नाम के एक अन्य अकाउंट में शेयर किया गया था. उस वीडियो में फादर ने अपने बेटे रोनन हेनेसी के वीडियो को कैप्चर किया था. "मैं ब्राउनी भी कैसे शेयर कर दूं,".  क्लिप में, हम देख सकते हैं कि पिता अपने बेटे से ब्राउनी का एक छोटा सा टुकड़ा मांग रहा है. हालाँकि उसका मन ब्राउनी देने का बिल्कुल नहीं था, जिसके चलते उसने अपनी दो उंगलियों से ब्राउनी से एक छोटा सा पीस तोड़ा. बच्चे के ब्राउनी को शेयर करने से मना करने पर उसके फादर अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.

बच्चे की क्यूटनेस से भरी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो के शेयर होने के बाद तक इसे लगभग 4.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 126k लाइक्स मिल चुके थे. कई लोग खाने के शौकीन बच्चे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए, इस वीडियो से साफ जाहिर है कि वो बच्चा अपनी ब्राउनी से कितना प्यार करता था. एक यूजर ने कमेंट में कहा, "कम से कम उसे कुछ मिला तो, मेरा बच्चा तुरंत पूरी चीज अपने मुंह में डाल लेगा!"

Featured Video Of The Day
Israel की Jail का सच! रिहा फिलिस्तीनी कैदियों ने लगाए डरावने आरोप | Palestine | Hostages
Topics mentioned in this article