"Idli On Bike" लखनऊ की सड़कों पर बाइक पर चलता-फिरता रेस्टोरेंट, देखकर लोग हो गए हैरान Watch Video

Viral Video: लखनऊ के एक फूड ब्लॉगर ने इस वेंडर को एक वीडियो में कैप्चर कर लिया, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'ईटविथसिड' पर पोस्ट किया. स्ट्रीट वेंडर अपनी बाइक पर इडली और सांभर की छोटी प्लेट बेचता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ की सड़कों पर अनोखे अंदाज में मिलेगा खाना.

Viral Video: आज के समय में घर बैठे खाना ऑर्डर करना एक फैशन बन गया है. घर पर बैठे हो अपनी पसंद की कोई भी चीज खानी हो बस आपको अपना फोन उठाना है और अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर कर देना है. 
ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना इन दिनों एक ऐसा चलन है कि सड़कें डिलीवरी एजेंटों की बाइक से भरी हुई हैं, खाना ले जाने के लिए इनकी गाड़ी में एक बड़ा बैग लगा होता है. जिनके अंदर हमारा पसंदीदा खाना होता है. जब भी हम ऑर्डर डिलीवरी की बाइक अपने घर के बाहर देखते हैं तो हमें एक अलग सुकून सा मिलता है. वहीं अब लखनऊ में एक स्ट्रीट वेंडर ने फूड डिलीवरी बाइक को अपनी दुकान में बदल लिया. अपने खाने को बेचने के लिए उसने कोई दुकान या स्टॉल नहीं बल्कि बाइक को ही अपनी दुकान बना लिया. उसने अपनी बाइक को डिलीवरी एजेंट जैसी बाइक की तरह मॉडिफाई कर लिया. उसकी ये क्रिएटिविटी देखकर लोग हैरान हैं.

Viral Video: महिला ने बनाया अंडे के साथ कैरमल पॉपकॉर्न, अजीब फूड कॉम्बिनेशन देख- इंटरनेट कन्फ्यूज्ड

लखनऊ के एक फूड ब्लॉगर ने इस वेंडर को एक वीडियो में कैप्चर कर लिया, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'ईटविथसिड' पर पोस्ट किया. स्ट्रीट वेंडर अपनी बाइक पर इडली और सांभर की छोटी प्लेट बेचता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बाइक एक मिनी स्ट्रीट फूड शॉप में बदल गई है, जिसमें खाने के कंटेनरों पर खाने की तस्वीरें और मेन्यू लगे हुए हैं. जिसमें मेन्यू के साथ उसका प्राइज भी रिवील किया हया है, 2 इडली के पीस 30 रुपये और 3 इडली के 40 रुपये के हैं.

Arvind Kejriwal: ग्वालियर में चाट बेचते नजर आए 'अरविंद केजरीवाल' यहां देखें वायरल वीडियो

यहां देखें वीडियो: 

Advertisement

फूड ब्लॉगर ने स्ट्रीट स्टॉल से इडली भी ट्राई की. एक छोटे से कागज के कटोरे में, सांभर में डूबी इडली परोसी जाती है और ऊपर से नारियल की चटनी और टमाटर की टॉपिंग के साथ सर्व किया जाता है, जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ सकता है. ब्लॉगर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "लखनऊ में बाइक पर इडली,".

Advertisement

शख्स ने बनवाया अपनी फेवरेट डिश का टैटू तो स्विगी का आया ऐसा रिएक्शन, यहां देखें वायरल पोस्ट

Advertisement

पोस्ट में आगे यह भी बताया गया कि बाइक-कम-स्टाल उडुपी इडली सांभर के नाम से भी जाना जाता है और अगर आप भी इसे खाने का मन बना रहे हैं तो यह आपको शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच पिज्जा डाइन, कपूरथला, लखनऊ के पास जाकर इसके मजे ले सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde