Viral Food Video 2022: रसगुल्ला चाय तो कभी गुलाब जामुन चाट, साल 2022 में इंटरनेट पर छाया रहा इन अनोखे पकवानों का वीडियो

Viral Food Video 2022: फूड स्टॉल चलाने वाले लोग भी अनोखे एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं है. इस साल ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए जिसमें अनोखा फूड कॉम्बिनेशन देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Viral Food Video 2022: इन अनोखे फूड कॉम्बिनेशन को देख चौंक जाएंगे आप.

खाने पीने के शौकीन हमेशा अपने फेवरेट फूड्स के साथ कुछ न कुछ अलग और यूनिक करने की कोशिश करते हैं, कुछ नया और अनोखा कॉम्बिनेशन जिसे देख लोग चौंक जाएं. देश भर में ऐसे ही फूडीज समय-समय पर अनोखे फूड वीजियोज शेयर करते हैं. फूड स्टॉल चलाने वाले लोग भी अनोखे एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं है. इस साल ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए जिसमें अनोखा फूड कॉम्बिनेशन देखने को मिला. आइए कुछ ऐसे ही वीडियोज पर नजर डालते हैं.

रसगुल्ला चाय-

कोलकाता के एक चाय स्टॉल में रसगुल्ला चाय बनाई जाती है. फूड ब्लॉगर @kolkatadelites ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. वीडियो में इस चाय को बनते हुए देखा जा सकता है. सबसे पहले, नॉर्मल चाय बनाई जाती है, इसके बाद चाय वाला रसगुल्ले का एक टुकड़ा लेकर एक कुल्हड़ में रख देता है फिर वह ऊपर से चाय डालते हैं और आखिर में इसे थोड़े से बटर से गार्निश कर सर्व करते हैं. 

साल 2022 में स्विगी पर भारतीयों ने हर सेकंड 2 बिरयानी का ऑर्डर दिया दिया- Swiggy Report

मैंगो मैगी-

मैंगो और मैगी दोनों ही आपका फेवरेट हो सकता है, लेकिन क्या आपने कभी दोनों को एक साथ मिलाकर खाया है. द ग्रेट इंडियन फूडी के इंस्टाग्राम पेज से शेयर हुआ ये वीडियो इस साल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला मैंगो जूस के साथ मैगी तैयार करती हैं और फिर उसे मैंगो स्लाइस के साथ सर्व करती है. 

Stale Food Side Effects: सावधान! अगर आप भी करते हैं बासी खाने का सेवन तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

Advertisement

गुलाब जामुन चाट-

गुलाब जामुन चाट बनाते हुए एक फूड विक्रेता का ये वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेट में पहले कुछ गुलाब जामुन रखी जाती है और उसके ऊपर दही, हरी चटनी, पापड़ी और सेव डालकर इसकी चाट बना कर सर्व किया जाता है.  

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं