Viral Fever Diet: वायरल फीवर के बाद खाएं ये 6 चीजें नहीं होगी कमजोरी

Viral Fever Weakness Diet: लगातार सर्दी और वायरल फीवर होने से शरीर काफी कमजोर हो जाता है. शरीर को कमजोरी से बचाने और हेल्दी रखने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Viral Fever Diet: मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है.

Viral Fever Weakness Diet In Hindi: सर्दियो का मौसम है. इस बदलते मौसम में अधिकतर लोग खांसी-जुकाम से परेशान हैं. सर्दी-जुकाम के अलावा वायरल फीवर की भी एक समस्या इन दिनों बनी हुई है. लगातार सर्दी और वायरल फीवर होने से शरीर काफी कमजोर (Viral Fever Weakness) हो जाता है. कई लोग फीवर की वजह से खाना पीना छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी और कमोजरी हो जाती है. ऐसे में शरीर को कमजोरी से बचाने और हेल्दी रखने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें. इन चीजों के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाया जा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. अगर हमारी इम्यूनिटी कमजोर है तो हम बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जो शरीर को एनर्जेटिंक रखने में मदद कर सकते हैं. 

कमजोरी को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजेंः

1. नारियल पानी

शरीर को हाइड्रेटेड रखने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं. नारियल पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन सी और डाइटरी फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं. 

शरीर को हाइड्रेटेड रखने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं.Photo Credit: iStock

Advertisement

2. ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों का खजाना हैं. शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता और अखरोट जैसे डाई फ्रूट्स को शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. लहसुन

सर्दी-जुकाम और फीवर से होने वाली कमजोरी ही नहीं बल्कि सर्दी जुकाम में भी असरदार है लहसुन का सेवन. सुबह खाली पेट कच्ची लेहसुन के सेवन से शरीर की थकान को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. केला

शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए आप रोजाना 2 केले का सेवन कर सकते हैं. केले में पोटैशियम, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, विटामिन सी, आयरन, डाइटरी फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं जो कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

5. हरी सब्जियां

सब्जियों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. हरी सब्जियों में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे पानी की कमी पूरी होती है. मौसमी और कलरफुल सब्जियों के सेवन से शरीर की कमोजरी को दूर किया जा सकता है. 

6. तुलसी

तुलसी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. तुलसी से बने काढ़े का सेवन कर शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. तुलसी खांसी, जुकाम, बुखार के साथ कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकती है.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Natural Sweetener Options: चाय में चीनी की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी बरकरार
Snacks For Weight Loss: इन पांच हेल्दी स्नैक्स को डाइट में शामिल कर वजन को तेजी से कर सकते हैं कम
Baingan Ke Fayde: सर्दियों में बैंगन का ऐसे करें सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे
Homemade Aloo Tikki Burger: घर पर झटपट और आसानी से ऐसे बनाएं मसालेदार आलू टिक्की बर्गर

Featured Video Of The Day
Bengaluru Murder: प्रेमी ने उतारा Vlogger प्रेमिका को मौत के घाट | Maya Gogoi Case | Crime News