Viral and Trending Food: मसालेदार भुनी बर्फ है चीन का नया फूड ड्रेंड, खाकर निकल रहा कानों से धुंआ, Spicy Grilled Ice Cube देख लोग बोले जल्द हवा बेचोगे

Viral and Trending food | Spicy Grilled Ice Cube : वीडियो में एक शख्स बर्फ के क्यूब्स पर मिर्च मसाला लगाकर उसे सर्व करता है. हैरानी तो ये देख कर होती है कि इस बर्फ को आग पर सेंका भी जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral and Trending food | Spicy Grilled Ice Cube : चीन के ये अजीबोगरीब आइस स्पाइल डिश देख हैरान हैं लोग

Viral and Trending food | Spicy Grilled Ice Cube : खाने-पीने के शौकीन अक्सर फूड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. लेकिन कुछ एक्सपीरिमेंट को बेहद खतरनाक साबित होते हैं. ऐसे फूड कॉम्बिनेशन और फूड एक्सपेरिमेंट को देख कर ही डर लगता है. चीन से एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बर्फ के क्यूब्स पर मिर्च मसाला लगाकर उसे सर्व करता है. हैरानी तो ये देख कर होती है कि इस बर्फ को आग पर सेंका भी जा रहा है.

ग्रिल्ड आइस विद स्पाइस

आपने पनीर, वेजिटेबल, चिकन-मटन वगैरह को आपने आग पर ग्रिल होते देखा होगा लेकिन आप ये देख अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे कि बर्फ यानी आइस क्यूब्स को ग्रिल किया जा सकता है. वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है. एक फूड स्टॉल पर शख्स पहले आइस क्यूब्स को ग्रिल करने के लिए लोहे के तार पर डालता है. इसके ऊपर वह तेल लगाता है और फिर ऊपर से मिर्च पाउडर डालता है. चिली फ्लेक्स के साथ ही वह बर्फ पर चिली सॉस भी डालता है, फिर धनिया पत्ती डालकर सर्व करता है.

Viral and Trending food | Spicy Grilled Ice Cube

यहां देखें चीन के ट्रेंड का VIRAL वीडियो

यूजर्स को लगा झटका

इसे सर्व करने के बाद वह महिला को इसे गर्म-गर्म खाने को कहता है. महिला भी मजे से इस डिश का स्वाद चखती है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हजारों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने इसे चीन की पॉपुलर डिश बताया. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, चीन में ट्रेंडिंग रेसिपी.

Viral and Trending food | Spicy Grilled Ice Cube

मिसिसिपी नदी का पानी. कटोरे में जमाएं, मसालेदार मिर्च छिड़कें, बस ये कमाल का लगता है. वहीं दूसरे ने लिखा, ये है आइस स्पाइस, तीसरे यूजर ने लिखा, मुझे लगा था अर्थव्यवस्था खराब है लेकिन इतनी खराब पता नहीं थी. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article