Vijay Diwas 2022: देश के वीरों को याद कर देशभक्ति में होना चाहते हैं सराबोर तो विजय दिवस पर बनाएं ये ट्राईकलर रेसिपीज

Vijay Diwas 2022: पूरा देश आज विजय दिवस की 51वीं वर्षगांठ मना रहा है. 16 दिसंबर को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था. इसी वजह से हर साल भारतीय सैनिकों की कुर्बानी और सम्मान में इस दिन को याद किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vijay Diwas 2022: भारतीय सेना की वीरगाथा उनके साहस और सोर्य की बात आती है, तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

Vijay Diwas 2022: पूरा देश आज विजय दिवस की 51वीं वर्षगांठ मना रहा है. 16 दिसंबर को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था. इसी वजह से हर साल भारतीय सैनिकों की कुर्बानी और सम्मान में इस दिन को याद किया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन भारतीय सेना के करीब 3900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, और जबकि 9851 सैनिक घायल हुए. जब भी पड़ोसी मुल्क ने भारतीय सीमा को लांघने की कोशिश की या देश की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पड़ोसी मुल्क के सैनिकों का सामना भारतीय वीरों से हुआ. वह चाहे हाल में 09 दिसंबर 2022 को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से में एलएसी पर अतिक्रमण करने पर भारतीय सैनिकों का चीन के सैनिकों को खदेड़ना हो या 1971 में पाकिस्तान की सेना का धूल चटाना हो. भारतीय वीरों की शौर्य गाथा का इतिहास बहुत उपलब्धि पूर्ण रहा है. जब भी भारतीय सेना की वीरगाथा उनके साहस और सोर्य की बात आती है, तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. आप भी इस दिन को भारतीय सैनिकों के सम्मान में इन रेसिपीज के साथ मना सकते हैं.

भारतीय वीर सैनिकों की गाथा को सेलिब्रेट करने के लिए बनाएं ये व्यंजन-

1. तिरंगा पुलाव-

तिरंगा पुलाव तीन कलर से मिलकर बना है, जो आपको देश भक्ति के रंग में रंगने के अलावा स्वाद से भी भर देगा. इस रेसिपी को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Moong Dal Kabab Recipe: पोषण के साथ चाहते हैं स्वाद का तड़का तो जरूर ट्राई करें मूंग दाल कबाब, यहां है आसान रेसिपी

Advertisement

2. तिरंगा कुल्फी-

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं, तो आप विजय दिवस पर मीठे में तिरंगा कुल्फी बना सकते हैं. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Green Peas Benefits: सर्दियों में मिलने वाली फ्रेश मटर खाने के फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

3. तिरंगा कलाकंद-

कलाकंद हर भारतीय की फेवरेट मिठाई में से एक है. अगर आप विजय दिवस पर इस डिश को ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां है आसान रेसिपी.

Advertisement

4. तिरंगा इडली-

इडली को सेहत और स्वाद से भरपूर माना जाता है. इडली एक हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी है. लेकिन हेल्दी होने की वजह से आप इडली को कभी भी का खा सकते हैं. तिरंगा इडली के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाजा का आखिरी अस्पताल भी तबाह, इलाज करा रहे 200 लोग बाहर | Israel Hamas