फिट रहने के लिए हमेशा ही हेल्दी खाना खाने की सलाह दी जाती है. आजकल एक डाइट जो लोगों के बीच में बहुत ज्यादा फेमस है वो है वीगन फूड. इसमें हर प्लांट बेस्ट फूड का ही सेवन करते हैं. इस डाइट को सेहत के लिए हेल्दी माना जाता है. खुद को फिट रखने के लिए लोग कम खाते हैं, लेकिन कभी ऐसा हो कि खाने की कमी की वजह से जान चली जाए तो! दरअसल ऐसा ही हुआ है. हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया हैं, जिसमें भूख की वजह से एक महिला की मौत हो गई. आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बात सच है. सोशल मीडिया पर फेमस वेजिटेरियन फूड इंफ्युएंसर झन्ना सैमसोनोवा की मौत ही गई है. 39 साल की झन्ना बीते कई सालों से वेजिटेरियन डाइट पर थी. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को हमेशा रॉ फूड्स खाने की सलाह देती थी. लोकल मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया में एक दौरे के दौरान चिकित्सा उपचार लेने के बाद 21 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई.
दोस्त ने बताया उनका हाल
रिपोर्ट के अनुसार उनके एक दोस्त ने बाताया कि वो कुछ महीने पहले उनसे श्रीलंका मे मिले थे. वो पहले से ही काफी थकी हुई लग रही थीं, उनके पैरों में सूजन थी और लसिका निकल रहा था. तब उन्होंने झन्ना को इलाज के लिए घर भेज दिया. लेकिन वो वहां से भाग निकली. जब मैनें उनको फुकेट में देखा तो मैं डर गया.
उनके दोस्त ने कहा, “मैं उससे एक मंजिल ऊपर रहता था और हर दिन मुझे सुबह उसका निर्जीव शरीर मिलने का डर रहता था. मैंने उसे इलाज कराने के लिए मनाया, लेकिन वो इसमें असफल रही.''
श्रृद्धा कपूर ने संडे के जिन एंजॉय किया मुंबई का ये फेमस स्ट्रीट फूड, यहां देखें उन्होंने क्या खाया
सैमसोनोवा की माँ ने अपनी बेटी की मृत्यु का कारण "हैजा जैसा संक्रमण" बताया. हालाँकि, उनकी मृत्यु का आफिशियल कोई भी कारण अभी सामने नहीं आया है.
उनके एक दोस्त मे बताया है कि बीते सात सालों में उन्होंने केवल कटहल और ड्यूरियन खाया था. सैमसोनोवा ने अपनी वीगन डाइट के बारे में बताते हुए कहा था कि,"मैं हर दिन अपने शरीर और दिमाग को बदलते हुए देखती हूं." "मैं अपने नए रूप से प्यार करती हूं, और उन आदतों को कभी नहीं दोहराउंगी जिनकी मैं पहले आदी थी." फ़ूडफ़्लुएंसर ने कहा था कि उनका वीगन फूड को अपनाना अपने उन दोस्तों को देखने के बाद हुआ था जो अपनी उम्र से बहुत ज्यादा बड़े दिखते थे, जिसका कारण उन्होंने "जंक फ़ूड" को दिया था.