चेन्नई सुपर किंग्स के इन दो खिलाड़ियों ने किया 'चीट', 'कोथू पैरोटा' के लालच में आकर कर बैठे ऐसा काम, अपने मुंह से शेयर की जरूरी डीटेल्‍स...

हाल ही के एक वीडियो में, मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने उनके फेवरेट फूड 'कोथू पैरोटा' को लेकर अपना प्यार जाहिर किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

हम सभी जानते हैं कि खिलाड़ियों के लिए फिट रहना कितना जरूरी होता है. इसके लिए उन्हें अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की भी जरूरत होती है और कई बार अपने फेवरेट फूड से समझौता करना पड़ता है. लेकिन कभी ये क्रिकेटर्स भी अपनी स्ट्रिक्ट डाइट से चीट करते हुए अपने फेवरेट फूड को चख ही लेते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सीएसके(Chennai Super Kings) के दो खिलाड़ी कुछ ऐसा ही करते नजर आए. हाल ही के एक वीडियो में, मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने उनके फेवरेट फूड 'कोथू पैरोटा' को लेकर अपना प्यार जाहिर किया.

श्रीलंका का पॉपुलर फूड है 'कोथू पैरोटा'

कोथू पैरोटा दक्षिण भारत और श्रीलंका का पॉपुलर और बेहद टेस्टी स्ट्रीट-स्टाइल डिश है. ये डिश आम तौर पर अंडे, सब्जियों, चिकन/मांस/मछली के साथ-साथ पैरोटा (एक प्रकार की फ्लैटब्रेड) के टुकड़ों को काटकर बनाया जाता है. यह साउथ इंडिया के साथ-साथ श्रीलंका का भी एक पॉपुलर डिश है, जहां इसे कोथू रोटी भी कहा जाता है. सीएसके के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में श्रीलंका के दोनों खिलाड़ी इसके इंडियन वर्जन के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

तो दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने फेवरेट फूड की बात की. और जि‍स लालच की हम बात कर रहे हैं वह है इसे खाने का लालच. महेश दीक्षाना ने इसे अपना फेवरेट फूड बताया. वे इसके बारे में बताने में इतने खो गए थे कि इस वीड‍ियो में उन्‍होंने डिश की तारीफ करते-करते इसे बनाने से जुड़ी हर डीटेल अपने मुंह से बयां करी और इसे बनाने की रेसिपी भी बता डाली.

Advertisement

Advertisement

स्वाद में खो गए दोनों खिलाड़ी

वीडियो में दोनों खिलाड़ी इस डिश का मजा लेते देखे जा सकते है. अपना फेवरेट फूड का स्वाद चखते हुए दीक्षाना ने कहा, हम आम तौर पर इसे अपने हाथों से खाते हैं. वहीं पथिराना ने कहा कि यह "वास्तव में बेहद अच्छा है. जबकि महेश दीक्षाना कहते सुनाई देते हैं कि अगर यह पनीर के साथ आता है ये और भी बढ़िया लगता. 

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए क्‍लिक करें. 

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article