भिंडी खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Bhindi Masala Recipe: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. अगर आप भी रात के खाने में कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो इस डिश को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhindi Masala: कैसे बनाएं भिंडी मसाला.

Bhindi Masala Recipe In Hindi: शाम होते ही एक सवाल जो सबसे ज्यादा पूछा जाता है वो है मम्मी(Mummy) रात के खाने में क्या है? लेकिन ये सवाल अक्सर परेशान करता है क्योंकि, बच्चे से लेकर बड़े तक यही पूछते हैं और कई बार इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी जवाब में हर बार कुछ अलग बताना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए डिनर (Dinner Recipe)  में बनने वाली एक भारतीय रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे बना कर आप अपनी फैमिली का दिल जीत सकते हैं. क्योंकि ये एक ऐसी डिश है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है. भारतीय खाने की जब भी बात आती है तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल पनीर से बनी डिश का आता है. लेकिन आज हम पनीर नहीं बल्कि, भिंडी से बनी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं.

भिंडी एक हरी सब्जी है जिसे स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. क्योंकि भिंडी में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फोलेट और फ़ाइबर जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

ये भी पढ़ें- डिनर में बनाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी तो जरूर ट्राई करें ये डिश, नोट करें रेसिपी

Advertisement

Photo Credit: Pixabay

कैसे बनाएं भिंडी मसाला रेसिपी-  (How To Make Bhindi Masaka)

भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है. इसे झटपट आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धो कर लंबे आकार में काट लें. अब इस पर धनिया, हल्दी, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, नमक और लाल मिर्च डाल दें. भिंडी को मसालों में अच्छी तरह मिलाएं. अब एक पैन में तेल गरम कर उसमें जीरा, हींग,लहसुन और प्याज डाल कर भूनें. अब पैन में मसाले में लिपटी भिंडी डालकर भूनें. भिंडी बनकर तैयार है.

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: रमजान में Gaza पर इजरायल का कहर, कई ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला | NDTV Duniya