सुबह उठने पर नहीं होता पेट साफ, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये दाल, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए पाचन में सुधार के लिए क्या करें

Dal For Constipation: इस दाल से आपको वह ताकत मिलेगी जो एक नॉनवेज फूड आपको दे सकता है. इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dal For Constipation: पाचन में सुधार के लिए फायदेमंद है उड़द की दाल.

Urad Dal For Digestion: दालों के गुणों से तो हर कोई वाकिफ है मगर क्या आपको पता है हर दाल का सेहत के लिए अलग-अलग महत्व है. आज हम सेहत के लिए बेहद ही गुणकारी उड़द की दाल के बारे में बात कर रहे हैं. अगर आपको यह कहा जाए कि इस दाल से आपको नॉनवेज से भी ज्यादा ताकत मिलेगी तो आपको हैरानी होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि इस दाल से आपको वह ताकत मिलेगी जो एक नॉनवेज फूड आपको दे सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. स्वाति सिंह ने बताया, ''उड़द दाल पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होती है. काफी सारे पोषक तत्वों से भरपूर यह दाल फाइबर, फोलेट (ब्लड में रेड सेल्स बढ़ाने में मददगार), सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, फास्फोरस, जिंक सहित कई अन्य विटामिन और खनिजों से भरपूर होती है.''

पाचन में कैसे फायदेमंद है उड़द की दाल- (Health Benefits Of Urad Dal)

न्यूट्रिशनिस्ट ने आगे बताया, ''इसमें मौजूद फाइबर पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह आपके शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को बनाए रखने में मदद करती है. इसका प्रयोग इडली और डोसा बनाने में भी किया जाता है जो सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी जाती है. इसे अपनी डाइट में शामिल करना बेहद ही लाभकारी है."

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन

Advertisement

Photo Credit: iStock

डॉ. स्वाति सिंह ने कहा, ''इसमें मौजूद अघुलनशील फाइबर हमारे शरीर को कई तरह के लाभ देता है. यह दाल पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ, कब्ज रोकने, ब्लड शुगर कम करने, वजन घटाने और हृदय रोग के खतरे से हमें बचाता है. यह दाल पेट में होने वाली सूजन के साथ पेट से जुड़े संक्रमण से बचाने में भी मदद करती है.''

Advertisement

इस दाल के और गुण गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यह पाइल्स, सांस की परेशानी के साथ नींद की बीमारी पर भी बेहतर तरीके से काम करती है. उन्होंने आगे कहा, ''फाइबर से भरपूर होने के चलते यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. उन्हें इस दाल का सेवन जरूर करना चाहिए.''
 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter