इन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है घी वाले दूध का सेवन, जानें किस समय करना चाहिए इसका सेवन

Milk With Ghee: क्या आप जानते हैं कि रात में दूध में घी मिलाकर पीने से शरीर को एक दो नहीं बल्कि, कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Milk With Ghee: दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे.

Milk With Ghee: दूध का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जब दूध में कुछ चीजों को मिलाया जाता है, तो इसके लाभ और बढ़ जाते हैं. दूध कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. अगर आप दूध में घी को मिलाकर पीते हैं तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. गाय के शुद्ध देसी घी को औषधि से कम नहीं माना जाता है. क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल खूबियों से भरपूर है. दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे.

दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे- (Doodh Mein Ghee Milakar Pine Ke Fayde)

1. नींद-

रात में गुनगुने दूध में घी मिलाकर पीने से अनिद्रा की समस्या को दूर किया जा सकता है. घी मिला दूध पीने से नींद न आने की समस्या को में सुधार किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं, सेहत में भी कमाल है ये छोटी सी हरी चीज, जानें किन लोगों को करना चाहिए सेवन

Advertisement

Photo Credit: Canva

2. हड्डियों-

अगर आपको अक्सर हड्डियों या जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है तो आप दूध में घी मिलाकर पिएं. ये जोड़ों में लुब्रिकेशन का काम करता है, जिससे सूजन और जलन की समस्या को भी कम किया जा सकता है.

Advertisement

3. प्रेगनेंसी-

गर्भवती महिलाओं के लिए भी दूध पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. दूध में घी मिलाकर पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियां मजबूत बनती हैं और उनका दिमाग भी तेज होता है. ये मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence के आरोपी Faheem Khan के घर पर चला Bulldozer | Aurangzeb Controversy | Maharashtra