पीली नहीं इस रंग की हल्दी के आयुर्वेद में हैं कई फायदे, इन बीमारियों के इलाज में भी मददगार

Kali Haldi Ke Fayde: हल्दी एक तरह से एंटीबायोटिक व एंटी सेप्टिक होती है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि काली हल्दी को रेगुलर हल्दी की तुलना में ज्यादा गुणकारी माना जाता है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Black Turmeric Benefits In HIndi: हल्दी अपने औषधीय गुणों से भरी हुई है. यह एक तरह से एंटीबायोटिक व एंटी सेप्टिक होती है. आपने अक्सर अपने घरों में सुना होगा कि अगर चोट लगी है या कमजोरी आ रही है, शरीर के किसी हिस्से में दर्द हो रहा है, तो हल्दी वाला दूध पी लो, सब सही हो जाएगा. वैसे तो पीली हल्‍दी के अपने आप में कई सारे गुण है, मगर बात अगर काली हल्दी की करें, तो यह बेहद चमत्‍कारिक है. इसके फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आयुर्वेद में काली हल्दी के गुणों के बारे में त्रियान्यास हेल्थ मंत्र की संस्थापक, आयुर्वेद सलाहकार डॉ. पूर्णिमा बहुगुणा ने बताया. 

डॉ. पूर्णिमा बहुगुणा ने बताया, ''काली हल्‍दी बंगाल में सबसे ज्‍यादा पाई जाती है. इसके अलावा यह उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और मध्‍य प्रदेश में भी उगाई जाती है. यह खांसी, दमा और निमोनिया की बीमारी में तो काम आती ही है. इसके अलावा यह टीबी के इलाज में भी मददगार होती है.

काली हल्दी के फायदे- (Black Turmeric Benefits In Hindi)

डॉ. पूर्णिमा ने कहा, यह इम्यून सिस्टम सही रखने के साथ कई तरह की गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है. मगर जो चीज इसे बेहद खास बनाती है, वह यह है कि यह कैंसर के इलाज में भी बेहद फायदेमंद होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आप भी खाते हैं अखरोट तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, इन 6 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए अखरोट का सेवन

Advertisement

इसके फायदों पर बा‍त करते हुए डॉ. पूर्णिमा बताया, साधारण हल्दी का करक्यूमिन लेवल केवल एक प्रतिशत होता है. वहीं, काली हल्‍दी का करक्यूमिन लेवल 10.5 प्रतिशत होता है, जो इसे बेहद गुणकारी बनाता है. इसके चलते यह कैंसर, टीवी, अर्थराइटिस, लंग्स इन्फेक्शन और निमोनिया के इलाज में काम आती है.

Advertisement

उन्‍होंने बताया, काली हल्‍दी बेहद गर्म होती है, जिनको पित्त संबंधी रोग हैं, उनके लिए भी यह बेहद फायदेमंद होती है. यह गॉलब्लैडर, बांझपन जैसी समस्‍याओं में भी काम करती है, लेक‍िन इसका सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि यह टूटी हड्डी जोड़ने के साथ घांवों को भरने में भी मदद करती है. यह मोच को जल्‍दी से ठीक कर देती है. इतने सारे गुण होने की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बहुत ज्‍यादा है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fan को नहीं मिला Concert का Ticket, भेजा Legal Notice, लगाया गड़बड़ी का आरोप