सावन के पहले सोमवार व्रत में इन 5 रेसिपीज को करें ट्राई, नोट करें आसान विधि

Sawan Somvar Vrat: इस साल सावन की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है जोकि 19 अगस्त तक रहेगा. हिन्दुओं के लिए सावन के महीने का विशेष महत्व हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawan Somvar 2024: सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं.

Sawan Month 2024: सावन का महीना (Sawan in 2024) भगवान शिव को समर्पित है, इसे श्रावण मास(Shivratri) भी कहा जाता है. सावन की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है जोकि 19 अगस्त तक रहेगा. हिन्दुओं के लिए सावन के महीने का विशेष महत्व हैं और इन दिनों मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखने का प्रावधान है और भगवान शिव के भक्त पूरे भक्ति भाव के साथ उनकी पूजा अर्चना करते हैं. कहा जाता है कि सावन में सोमवार का व्रत करने से कुवांरी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. इस व्रत में सुबह स्न्नान आदि के बाद भक्त भोलेनाथ को फल-फूल, दूध और जल के साथ अभिषेक करते हैं और पूरा दिन उपवास करने के बाद ही शाम को भोजन ग्रहण करते हैं. कुछ लोग फलाहार रहते हैं तो कुछ एक समय बिना नमक वाला भोजन कर लेते हैं. अगर आप भी कर रहे हैं सावन का सोमवार तो इन रेसिपीज को कर सकते हैं ट्राई.

सावन सोमवार व्रत में खाई जाने वाली रेसिपीज- (Sawan Somvar Vrat Recipes)

1. बर्फी-

बर्फी बनाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ दूध और चीनी की जरूरत होती है. आप चाहे तो इसमें इलाइची पाउडर भी डाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Sawan Vrat Diet Tips: पहली बार रखने जा रहे हैं सावन सोमवार का व्रत तो, इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर न खाएं ये चीजें

Advertisement

2. हलवा-

हलवा आमतौर पर भारतीय घरों में खास अवसर और पूजा के मौके पर बनाया जाता है.आप इसे अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं.

Advertisement

3. खीर-

खीर एक ऐसा लाजवाब डिजर्ट है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. मखाने, दूध और चीनी से तैयार किए गए इस इंडियन डिज़र्ट को आप व्रत में भी खा सकते हैं. 

Advertisement

4. साबुदाना खिचड़ी-

साबुदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं. इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखने में मददगार है. इसे बनाने के लिए साबूदाना, मूंगफली, कढ़ीपत्ता, सेंधा नमक, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च की जरूरत होती है.

Advertisement

5. बनाना-वॉलनट लस्सी-

इस लस्सी को बनाने के लिए दही, केले और अखरोट की जरूरत होती है. इसके अलावा इस लस्सी में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10