इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?

How to Choose Perfect Coconut: अगर आप भी बिल्कुल परफेक्ट नारियल खरीदना चाहते हैं तो आपके ये टिप्स बेहद काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप मिनटों में पहचान सकते हैं नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परफेक्ट नारियल की पहचान करने के टिप्स.

How to Choose Perfect Coconut: आप भी जब बाजार में नारियल खरीदने जाते हैं तो उसमें कितना पानी है ये जरूर चेक करते हैं. वहीं कुछ लोग नारियल में कितनी मलाई है ये देखकर उसे खाना पसंद करते हैं. कई बार नारियल में पानी कम निकल आता है तो कभी मलाई. ऐसे में हम निराश हो जाते हैं. नारियल में पानी और मलाई कितनी होगी ये पता लगाना किसी कला से कम नहीं है! अगर आप भी बिल्कुल परफेक्ट नारियल खरीदना चाहते हैं तो आपके ये टिप्स बेहद काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप मिनटों में पहचान सकते हैं नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई.

नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई कैसे पहचानें ( How to identify whether coconut has maximum water or cream?)

देसी घी में सेंककर खाते हैं परांठे तो अब हो जाएं सावधान, वर्ना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार

नारियल को हिलाकर देखें

जब आप नारियल को खरीदनें जाएं तो उसको हिलाकर देखें. आप नारियल को अपने काम के पास ले जाएं और हिलाकर देखें अगर अंदर से तेज पानी बहने की आवाज सुनाई देती है, तो नारियल में पानी ज्यादा है और मलाई कम. वहीं अगर पानी की आवाज धीमी आ रही है तो इसमें मलाई की मात्रा ज्यादा हो सकती है. 

Advertisement

नारियल का वजन 

नारियल को हाथ में उठाकर देंखे और उसका वजन महसूस करें. अगर नारियल हल्का है तो इसमें पानी ज्यादा होने के चांसेस ज्यादा है. वहीं जब इसमें मलाई ज्यादा होती है तो वो भारी होते हैं. 

Advertisement

नारियल की 'आंखों' को परखें

नारियल के ऊपर के हिस्से में तीन गोल निशान होते हैं, जिसे नारियल की आंखें कहा जाता है. अगर ये गड्ढे देखने में काले, सख्त और सूखे दिखाई देते हैं तो समझ जाइए नारियल पुराना है और इसमें मलाई ज्यादा होगी. दूसरी ओर अगर ये हल्की और मुलायम है तो इसमें पानी होने की संभावना ज्यादा है. 

Advertisement

नारियल के बाहरी खोल को छूकर देखें

अगर नारियल का बाहरी खोल चिकना और चमकदार है तो इसमें पानी होने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं अगर इसकी बाहर की सतह हल्की खुरदरी और सूखी है तो इसमें मलाई ज्यादा होने की संभावना. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Congress Leader Murdered In Rohtak: Himani Nirwal की हत्या कर शव को सूटकेस में पैक कर फेंक दिया गया