करीना कपूर के संडे लंच में था गुजराती तड़का, उनकी थाली देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

पौष्टिक उंधियू और कड़ी करीना कपूर की मैनेजर पूनम दमानिया ने बनाया उनके लिए टेस्टी गुजराती खाना. देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करीना हमेशा अपना फूड एडवेंचर शेयर करती रहती हैं. (Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर के खाने के किस्से बेहद मजेदार होते हैं. वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्साइटिंग फूड स्टोरी शेयर करती रहती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी रविवार, 12 जनवरी को, करीना ने एक मजेदार डिश का लुफ्त उठाया. आपको बता दें कि करीना के संडे फूड में उंधियू और कढ़ी शामिल था. इस बात से ये बात तो साफ है कि बेबो को गुजराती खाना बहुत पसंद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उंधियु, एक मिक्स सब्जियों से बनी डिश. इंस्टाग्राम स्टोरीज में करीना ने इस हेल्दी और मुंह में पानी ला देने वाली तस्वीर शेयर की. उंधियू की स्वादिष्ट थाली के बगल में स्वादिष्ट कढ़ी का एक कटोरा रखा हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने इस खाने को बनाने वाली अपने शेफ मैनेजर पूनम दमानिया को भी टैग किया. पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, " यार कढ़ी और उंधियू. हर कोई मेरे गुज्जू खाने के लिए जुनून को जानता है. मेरी पूनी को थैंक्स." इस फोटो को दोबारा पोस्ट करते हुए, पूनम दमानिया ने कैप्शन दिया, "खुशी है कि तुमने ये अच्छा लगा मेरी बेबो."

करीना कपूर भले ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं, लेकिन इसके साथ ही वो खाने की भी शौकीन हैं. वो कभी-कभार कुछ कार्ब्स खाने से कोई परहेज नहीं करती हैं. इससे पहले, करीना ने नाश्ते में मक्खन होना कितना जरूरी है इस बारे में बताया था. चाहे वह ब्रेड के बीच में लपेटा हुआ हो या कुरकुरे क्रोइसैन पर फैला हुआ हो: मक्खन से समझौता नहीं किया जा सकता. करीना ने दो प्लेटों की एक फोटो शेयर की: जिसमें एक प्लेट खाली है तो दूसरे में क्रोइसैन्ट रखा हुआ है. इसके साथ ही एक बाउल में बटर रखा हुआ है. इस स्टोरी को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "नाश्ते में बटर होना बहुत जरूरी है". पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.

बिरयानी किसे पसंद नहीं है? जो लोग खाने के शौकीन हैं वो इस डिश को नापसंद करने की गलती नहीं कर सकते हैं. करीना भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उनको बिरयानी बेहद पसंद है. कुछ समय पहले करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ एक और वीकेंड दावत के मजे से रही थीं जिसमें उन्होंने ताज़ी बनी घर की बिरयानी का आनंद लिया.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: सीमांचल में Nitish Kumar का जादू, Muslim Voter ने NDA को क्यों चुना? | NDA
Topics mentioned in this article