Cavity Home: दांतों के कीड़ों को जड़ से खत्म कर देंगे ये घरेलू उपाय, यहां जानें...

Teeth Cavity Home Remedies: दांतों में छोटे काले गड्ढे होते हैं जिन्हें दांतों के कीड़े कहा जाता है. सड़न के कारण यह दांतों को खोखला करने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायो की मदद से सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cavity Home: मीठी चीजों का ज्यादा सेवन भी दांतों में कीड़ों की वजह बन सकता है.

Teeth Cavity Home Remedies: आज के समय में दांतों से जुड़ी समस्या काफी देखने को मिलती है. दांतों की समस्या कई कारणों से हो सकती है. पानी के चलते, ब्रश ना करने के चलते, दवाओं के चलते आदि. साफ-सुधरे दूध से सफेद दांत ना केवल देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि, ये आपकी पर्नैलिटी में भी सुधार करते हैं. लेकिन इन दांतों (Tooth Couse)  पर ग्रहण बनने का काम करते हैं दांतों में लगे कीड़ें. दांतों में छोटे काले गड्ढे होते हैं जिन्हें दांतों के कीड़े Teeth Problem) कहा जाता है. सड़न के कारण यह दांतों को खोखला करने लगते हैं. आपको बता दें कि कैविटीज (Cavities) के कई कारण हो सकते हैं. दांतों का साफ ना होना, मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन, मीठी चीजों का ज्यादा सेवन, या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दांतों में लगे कीड़ों को कुछ ही दिन में खत्म कर सकते हैं, वो भी इन घरेलू उपायों की मदद से...

दांतों के कीड़ों को खत्म करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय-  Teeth Cavity Home Remedies in Hindi:

1. लहसुन-

भारतीय किचन मे मौजूद लहसुन (Garlic) ना केवल खाने में स्वाद को बढ़ाने का काम करती है बल्कि, स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है. लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इसे एक बेहतरीन पेनकिलर बनाते हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gum Bleeding: ब्रश करते ही मसूड़ों से निकल आता है खून, तो इन चीजों को आज से खाना कर दें शुरू

Advertisement

2. नींबू-

नींबू (Lemon) विटामिन-सी का रिच सोर्स माना जाता है. इसमें मौजूद एसिड जर्म्स को मारकर दर्द को कम करने में आपकी मदद करते हैं. मुंह में नींबू का एक टुकड़ा रखकर उसे चबाएं और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. इससे कीड़ों से राहत मिल सकती है.

Advertisement

3. नारियल तेल-

नारियल तेल (Coconut Oil) को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप दांतों के कीड़ों की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आप नारियल तेल से कुल्ला कर सकते हैं. इसे दिन में 3-4 बार दौहराएं.

Advertisement

Brain Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | लकवा/स्‍ट्रोक: किसे है खतरा, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video-

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?