सुहाना खान और ख़ुशी कपूर डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Photo Credit: Instagram/Suhana Khan
भारत में दिवाली के त्योहार की धूमधाम मची हुई है. इस त्योहार में एक और चीज जिसे लोग मजे से करते हैं वो है खान-पान. घरों पर कई तरह के व्यंजनों से लेकर मिठाइयां भी बनती हैं. इस बात में कोई शक नही है कि इस दौरान आपका घर मिठाइयों से भरा होगा जैसे लड्डू, चॉकलेट, रसगुल्ला, सूखे केक, काजू कतली, कप केक, सोहन पापड़ी और भी बहुत कुछ. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी तरह, फेमस सेलेब्स भी खाने की इन चीजों से परहेज नहीं करते हैं. द आर्चीज़ के साथ ऑन-स्क्रीन डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट में सुहाना खान की एक तस्वीर थी जिसमें सबसे ऊपर "द आर्चीज़" लिखा हुआ था और नीचे एक मिठाई बनी हुई थी. इसके साथ लिखा था, "प्रेसेंट मूड: मुझे केक चाहिए."
Featured Video Of The Day
Babri Masjid, Humayun और Mamata को Giriraj Singh की खुली चुनौती! | Babri Masjid | TMC | Kolkata














