सुहाना खान, ख़ुशी कपूर के सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लग जाएगा उनके पहले प्यार का पता

सुहाना खान और ख़ुशी कपूर, जो 'द आर्चीज़' के साथ अपने ऑन-स्क्रीन डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं, दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में केक के लिए अपने प्यार जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुहाना खान और ख़ुशी कपूर डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारत में दिवाली के त्योहार की धूमधाम मची हुई है. इस त्योहार में एक और चीज जिसे लोग मजे से करते हैं वो है खान-पान. घरों पर कई तरह के व्यंजनों से लेकर मिठाइयां भी बनती हैं. इस बात में कोई शक नही है कि इस दौरान आपका घर मिठाइयों से भरा होगा  जैसे लड्डू, चॉकलेट, रसगुल्ला, सूखे केक, काजू कतली, कप केक, सोहन पापड़ी और भी बहुत कुछ. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी तरह, फेमस सेलेब्स भी खाने की इन चीजों से परहेज नहीं करते हैं. द आर्चीज़ के साथ ऑन-स्क्रीन डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट में सुहाना खान की एक तस्वीर थी जिसमें सबसे ऊपर "द आर्चीज़" लिखा हुआ था और नीचे एक मिठाई बनी हुई थी. इसके साथ लिखा था, "प्रेसेंट मूड: मुझे केक चाहिए."

Featured Video Of The Day
Black Monday: भारतीय शेयर बाजार को तगड़ा इटका | Share Market | Stock Market Today | Sensex | Nifty
Topics mentioned in this article