गन्ने का जूस पीने के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, बिगड़ सकती है हालत

Sugarcane Juice: गन्ने का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इसका सेवन करने के बाद कुछ चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sugarcane Juice: गन्ने का जूस पीने के बाद ना खाएं ये चीजें.

Sugarcane Juice: गर्मियों में लोग गन्ने के जूस का सेवन करते हैं. ये एक नेचुरल ड्रिंक है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही शरीर को एनर्जी भी देता है. इसके साथ ही इसका सेवन पाचन की समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद कर सकता है. गन्ने का जूस कई तरह के मिनरल्स, इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है जो शरीर को एनर्जेटिक भी बनाता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जूस का सेवन करने के बाद कुछ चीजों को खाने से बचना चाहिए.

गन्ने का जूस पीने के बाद क्या खाने से बचना चाहिए ( What you Should not Eat After Drinking Sugarcane Juice)

इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए परवल का सेवन, पड़ सकते हैं लेने के देने

ऑयली फूड

गन्ने का जूस पीने के बाद बहुत ऑयली और ज्यादा तला-भुना खाना खाने से बचना चाहिए. तला-भुना खाना खाने से पाचन पर असर पड़ता है. हैवी फूड होने के कारण पेट में एसिडिटी और अपच जैसी समस्या हो सकती है.

खट्टे फल और जूस

गन्ने के रस में नेचुरल शुगर होती है. ऐसे में इसका सेवन करने के बाद तुरंत नींबू, संतरा जैसी खट्टे फलों का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे पेट में गैस, जलन या उल्टी की समस्यां हो सकती है.

Advertisement

दही या छाछ

गन्ने का जूस पीने के बाद दूध या दही से बनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. गन्ने के रस की तासीर भी ठंडी होती है और दही भी ठंडी तासीर का होता है. इन दोनों के साथ सेवन से पाचन तंत्र ब‍िगड़ सकता है.

Advertisement

हैवी खाना

गन्ने का जूस कैलोरीज और शुगर से भरपूर होता है. इसलिए इसके बाद किसी भी तरह के हैवी फूड और मिठाइयों का सेवन करने से बचना चाहिए. 
 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: बस में नियमों की अनदेखी से हादसे, लापरवाही की भेंट चढ़ती जनता | NDTV की मुहीम