क्या मैं रोज शहद का पानी पी सकता हूं? सुबह खाली पेट पानी में शहद मिलाकर पीने से क्या होता है?

Honey Water Benefits: अगर आप अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं, तो इस पानी को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Garam pani me shahad ke fayde or nuksan

Honey Water Benefits: दिन की शुरुआत अगर एक हेल्दी ड्रिंक के साथ की जाए, तो शरीर को पूरा दिन एनर्जेटिक रखा जा सकता है. शहद में विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पीते हैं तो इसके फायदे दोगुने भी हो सकते हैं. सुबह खाली पेट शहद मिला हुआ गुनगुना पानी पीना एक बेहद सरल और प्रभावी आदत मानी जा सकती है. अगर आप अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं, तो इस पानी को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.

रोज सुबह शहद के साथ गर्म पानी पीने से क्या होता है?

वेट: शहद वाला पानी शरीर वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है. इसका का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह शरीर में शुगर लेवल को अचानक बढ़ने नहीं देता. वहीं, गुनगुना पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन को घटाने में मदद करता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इस पानी को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में काजू खाने के 5 बड़े फायदे

पाचन: गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से पेट को ठीक रखा जा सकता है. अगर आप पेट से जुड़ी दिक्कतों से परेशान रहते हैं और गैस, अपच और कब्ज से छुटकारा पाने के लिए कोई आसान और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं, तो शहद वाला पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

इम्यूनिटी: बदलते मौसम में बार-बार बीमार पड़ते हैं? अगर हां, तो शहद वाला पानी पीना शुरू कर दें. शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है. ऐसे में अगर आप इसे पानी में मिलाकर पीते हैं तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना सकते हैं और शरीर को बीमारियों से दूर रख सकते हैं.

स्किन: शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. ऐसे में अगर आप इसे पानी में मिलाकर पीते हैं, तो त्वचा को चमकदार और साफ बनाए रख सकते हैं.

शहद का पानी कैसे बनाएं?

शहद वाला पानी बनाने के लिए पानी को गुनगुना कर लें फिर इसमें 15 से 30 ग्राम शहद यानी 1 से 2 टेबलस्पून शहद मिला लें. फिर इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद इसका सेवन करें.

Advertisement

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi के भाषण के बाद Congress सांसद गौरव गोगोई का Vande Mataram पर जवाब