महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है किशमिश, जानिए कैसे करना है सेवन

Kishmish Benefits: मीठी किशमिश देखने में भले ही छोटी हो, मगर बेहद फायदेमंद होती है. यह न केवल शरीर में खून की कमी दूर करने में मदद करती है, बल्कि पोषक तत्वों का खजाना है और महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kishmish Benefits: महिलाओं के लिए किशमिश का सेवन करने के फायदे.

Kishmish Benefits: मीठी किशमिश देखने में भले ही छोटी हो, मगर बेहद फायदेमंद होती है. यह न केवल शरीर में खून की कमी दूर करने में मदद करती है, बल्कि पोषक तत्वों का खजाना है और महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. हेल्थ एक्सपर्ट किशमिश को सुपर फूड बताते हैं, जो सेहत को अनगिनत फायदे देती है. विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना सुबह खाली पेट किशमिश खाने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि खून की कमी भी दूर हो सकती है.

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन वेबसाइट में प्रकाशित एक शोध लेख के अनुसार, किशमिश सूखे अंगूर हैं, जो पौष्टिक और सेहतमंद होते हैं. इनमें फाइबर और खास तत्व होते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. हालांकि, इनमें चीनी ज्यादा होती है, फिर भी ये ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाते हैं, इसलिए इन्हें हेल्दी स्नैक माना जाता है. शोध भी बताते हैं कि किशमिश खाना सेहत के लिए अच्छा है.

सुबह खाली पेट किशमिश खाने के फायदे ( Benefits of Eating Raisins Empty Stomach)

कब्ज

आयुर्वेदाचार्य प्रमोद तिवारी बताते हैं, “किशमिश पोषक तत्वों का खजाना है, जिसमें आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. किशमिश में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र के लिए भी काफी अच्छा होता है. खाली पेट किशमिश खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट साफ होता है. रात भर भिगोई गई किशमिश सुबह खाने से पाचन एंजाइम्स सक्रिय होते हैं, जिससे भोजन का पाचन आसान हो जाता है.

आयरन

आयुर्वेद के अनुसार, किशमिश आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करती है. यह महिलाओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद होती है. मासिक धर्म के दौरान आयरन की कमी या अन्य समस्याओं का सामना करने वाली महिलाओं के लिए भी किशमिश का सेवन लाभकारी होता है.

पीले दांतों को चमकदार सफेद बनाने के लिए बाबा रामदेव ने बताया घर पर मंजन बनाने का तरीका, पायरिया का भी करेगा इलाज

हीमोग्लोबिन

आयुर्वेदाचार्य ने बताया, रोजाना 10-12 किशमिश खाने से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और थकान, कमजोरी जैसी समस्याएं कम होती हैं. किशमिश में पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज तत्व भी होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक हैं. यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करती है और रक्तचाप को संतुलित रखती है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है.

Advertisement

ग्लोइंग स्किन

किशमिश में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं. यह झुर्रियों, दाग-धब्बों को कम करता है. साथ ही, किशमिश में मौजूद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और जिंक बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं.

मजबूत हड्डियां

किशमिश में कैल्शियम और बोरोन जैसे तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prajwal Revanna को रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना | Breaking News