Kishmish Khane Ke Fayde aur Nuksan: हेल्दी रहने के लिए अच्छी आदतें बनाना बहुत जरूरी है. रोज सुबह खाली पेट भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स का सेवन एक अच्छी आदत है. हमारे घरों में शुरू से ही बादाम, काजू, किशमिश और छुहारा को भिगोकर खाने की परंपरा रही है. वो इसलिए कि ये सभी ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) सेहत के लिए चमत्कारिक रूप से काम करते हैं. सभी विटामिन और मिनरल और फाइबर से भरपूर ये सूखे मेवे सेहत के लिए जादुई प्रभाव दिखाने के लिए जाने जाते हैं. हमारे किचन में मौजूद कई चीजें ऐसी होती हैं जो दिखने में मामूली लगती हैं. लेकिन, उनके अंदर सेहत का खजाना छिपा होता है. ऐसी ही एक चीज है किशमिश. सूखे अंगूर से बनी यह मीठी और छोटी सी चीज सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. खास बात यह है कि अगर किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर (Overnight Soaked Raisins) सुबह खाली पेट खाया जाए, तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं.
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्थ को लेकर जागरूक हो रहे हैं और नेचुरल चीजों की तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में भीगी किशमिश एक आसान, सस्ता और असरदार उपाय बनकर उभर रही है. लेकिन, हर चीज के फायदे के साथ कुछ सावधानियां भी होती हैं. यहां रोज 1 महीने तक भीगी किशमिश खाने से क्या फायदे होते हैं, क्या नुकसान हो सकते हैं और इसे खाने का सबसे सही तरीका क्या है के बारे में जानेंगे.
ये भी पढ़ें- सुबह उठकर बासी मुंह चबा लीजिए पान का पत्ता फिर देखें कमाल, इसके बाद जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
भीगी किशमिश खाने के फायदे- (Benefits of Eating soaked Raisins | Bheegi Kishmish Khane Ke Fayde)
1. पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है
अगर आप सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन करते हैं, तो इससे आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है, जो कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट को साफ रखने में भी मददगार है.
2. खून को साफ करती है
अगर आप अपने शरीर को डिटॉक्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो रोज सुबह भीगी किशमिश का सेवन आपके लिए कमाल कर सकता है. किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें-
3. हीमोग्लोबिन बढ़ाती है
किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जिससे यह खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में भी सहायक होती है. अगर आप हीमोग्लोबिन बढ़ाना चाहते हैं, तो रोज किशमिश का सेवन करें.
4. हॉर्मोन बैलेंस करती है
महिलाओं के लिए किशमिश खासतौर पर फायदेमंद होती है क्योंकि यह हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने में मदद करती है. इस रोज अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
5. हड्डियों को मजबूत बनाती है
इसमें कैल्शियम और बोरॉन होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है. इसलिए भी रोज सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- तेजी से शरीर में बढ़ेगा विटामिन B12, बस डाइट में शामिल कर लें किचन में मौजूद ये साधारण मसाला
6. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
किशमिश का सेवन न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि यह स्किन और बालों के लिए चमत्कार कर सकती है. किशमिश खाने से त्वचा में चमक आती है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.
1 महीने तक भीगी किशमिश खाने के संभावित नुकसान- (Side Effects of Eating Soaked Raisins For 1 Month)
शुगर लेवल बढ़ सकता है: किशमिश में नेचुरल शुगर होती है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सीमित मात्रा में ही लेनी चाहिए.
वजन बढ़ सकता है: अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो किशमिश की ज्यादा मात्रा आपके लक्ष्य को प्रभावित कर सकती है.
एलर्जी की संभावना: कुछ लोगों को किशमिश से एलर्जी हो सकती है, जैसे स्किन रैश या पेट दर्द.
भीग किशमिश खाने का सबसे सही तरीका- (Best Way To Eat Soaked Raisins)
- रात को 8–10 किशमिश एक साफ कटोरी में पानी डालकर भिगो दें.
- सुबह खाली पेट इन्हें चबाकर खाएं और साथ में वह पानी भी पी लें.
- लगातार 1 महीने तक ऐसा करने से शरीर में सकारात्मक बदलाव दिखने लगते हैं.
भीगी किशमिश एक छोटा सा उपाय है. लेकिन, इसके फायदे बड़े हैं. अगर इसे सही तरीके से और सीमित मात्रा में लिया जाए, तो यह आपकी सेहत को कई तरह से सुधार सकता है. लेकिन, अगर आपको कोई हेल्थ कंडीशन है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. नेचुरल चीजों का असर धीरे-धीरे होता है, लेकिन लंबे समय तक टिकता है.
How to Manage Your Mental Health: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Parenting तक हर जरूरी बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)