एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस चीज के साथ खाया पपीता-Can You Guess

Shraddha Kapoor: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपना फूडी साइड दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. हाल ही में श्रद्धा ने एक हेल्दी बाउल वाला पोस्ट शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shraddha Kapoor: श्रद्धा ने इस चीज के साथ खाया पपीता.
Photo Credit: Instagram/ shraddhakapoor

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर खाने की कितनी बड़ी शौकीन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. अक्सर श्रद्धा कपूर खाने-पीने से जुड़े पोस्ट शेयर कर हमारा दिल जीत लेती है. चाहे वह घर पर सिंपल वड़ा पाव खाना हो या बढ़िया डाइनिंग रेस्टोरेंट में खाने का मजा लेना. श्रद्धा अपना फूडी साइड दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. उनके फूड रिलेटेड अपडेट अक्सर स्पष्ट कैप्शन के साथ आते हैं. उनकी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में से एक ने हमें यह भी याद दिलाया कि इस सेलिब्रिटी की फूड डायरी कितनी फ्रेश हो सकती है. श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ्रेश कटे पपीते के एक बाउल की तस्वीर शेयर की.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने इस ड्रिंक के साथ इन चीजों का उठाया लुत्फ, यहां देखें पोस्ट

इंस्टाग्राम पोल स्टिकर का उपयोग करते हुए, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से यह गेस लगाने के लिए कहा कि क्या उन्होंने फल पर चाट मसाला छिड़का है या नहीं. इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से, हम यह गेस कर सकते हैं कि उसने टॉपिंग के रूप में ज्यादातर इस देसी मसाले के मिश्रण को चुना. श्रद्धा ने इस मसाला मिश्रण पाउडर से भरे एक छोटे बाउल की एक छोटी क्लिप शेयर की. उन्होंने लिखा, "भगवान ने पपीता बनाया ही चाट मसाला के लिए." 

क्या आप स्टोर से खरीदे गए पैक्ड वर्जन पर निर्भर रहने के बजाय घर पर चाट मसाला तैयार करना चाहते हैं? यहां एक आसान रेसिपी है. 

श्रद्धा कपूर एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं हैं जो थोड़े से देसी मसाले के साथ अपने फलों का आनंद लेती हैं. इससे पहले, परिणीति चोपड़ा ने मिर्च पाउडर के साथ कच्चे आम खाने के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया था. उन्होंने एक बार एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए घोषणा की थी: "प्रो टिप: तुरंत खुशी पाने के लिए नमक और लाल मिर्च पाउडर के साथ कच्ची केरी खाएं. एक्स्ट्रा खुशी के लिए निंबू मिलाएं. असीमित खुशी के लिए इस डिश को दोबारा खाएं." 

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: BJP की पहली लिस्ट जारी, कौन-कौन शामिल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon