शनिवार को पूजन के साथ शनिदेव को लगाएं बस इनमें से एक चीज का भोग, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत

जिन लोगों का शनि कमजोर है या जिनसे शनिदेव कुपित हैं, वो अगर हर शनिवार विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो शनि देव प्रसन्न भी हो जाते हैं. शनिवार को शनि देव के पूजन के अलावा शनि चालीसा पढ़ना,शनि देव के मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शनिवार का व्रत रख शनिदेव को इस तरह प्रसन्न कर सकते हैं आप

शनि देव की महिमा हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार इतनी अपरंपार मानी गई है कि उन में राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की शक्ति होती है ऐसा माना जाता है.  ये भी मान्यता है कि जिन लोगों का शनि कमजोर है या जिनसे शनिदेव कुपित हैं, वो अगर हर शनिवार विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो शनि देव प्रसन्न भी हो जाते हैं. शनिवार को शनि देव के पूजन के अलावा शनि चालीसा पढ़ना, शनि देव के मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. कई भक्त भगवान शनि को तेल का दान भी करते हैं.

ऐसे करें पूजन

मान्यता है कि शनि देव का पूजन शनि मंदिर में जाकर ही करना चाहिए. वहां उन्हें काले वस्त्र, लोहे की वस्तु, सरसों का तेल और उड़द की दाल जैसी चीजों का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है. कई लोग शनि देव के मंदिर नहीं जा पाते और न ही पीपल के पेड़ के पास जाकर पूजन कर पाते हैं. ऐसे लोग घर में ही तेल से भरा दीपक लगा कर भगवान शिव और हनुमानजी का पूजन कर सकते हैं. इस पूजन के बाद शनि मंत्र का 21 बार जाप करना भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा शनिवार के दिन कुछ खास चीजों का भोग लगाना और उन्हें खाना भी शुभ माना जाता है. 

शनिवार को क्या खाएं?

भोजन से जुड़ी कुछ वस्तुएं शनि देव को अतिप्रिय ही मानी जाती हैं. मान्यता है कि उन्हें शनिवार के दिन खाने से शनि दोष कम होता है. 

Advertisement

उड़द दाल की खिचड़ी 

  • जिन्हें शनि दोष होता है उन्हें खड़ी काली उड़द दाल की खिचड़ी खाने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ये भोग लगाने और खाने से शनि देव का आशीष बना रहता है.
  • काले तिल को भी उड़द दाल की तरह ही शनिवार के पूजन के लिए शुभ मानते हैं. जो लोग काले तिल का दान करते हैं और काले तिल से बनी किसी वस्तु का भोग  लगाकर खुद भी ग्रहण करते हैं, उन पर भगवान शनि की कृपा हमेशा बरसती है.
  • हर तरह के पूजन में भगवान को मीठे का भोग लगाया जाता है. शनिवार को मीठे में गुलाबजामुन का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ये मान्यता है कि इस भोग से शनि देव का कोप शांत होता है. इसलिए शनिवार को गुलाब जामुन खाना शुभ माना जाता है.

पहला Chandra Grahan, भूलकर भी ना करें ये काम, बनाएं ये खास पकवान

कैसे बनाएं लौकी का हलवा | Lauki Halwa Recipe | Dudhi Halwa

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV