शनाया कपूर ने अपनी फैमिली के साथ मालदीव में सेलीब्रेट किया अपना 24 वां जन्मदिन, यहां देखें तस्वीरें

शनाया कपूर ने हाल ही में मालदीव में अपनी फैमिली के साथ अपना 24 बर्थडे सेलीब्रेट किया. उनके इस सेलीब्रेशन में फूड डायरी देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शनाया कपूर ने मालदीव में सेलीब्रेट किया अपना बर्थडे.

शनाया कपूर को जन्मदिन की देर से शुभकामनाएं. स्टार किड 3 नवंबर, 2023 को 24 साल की हो गई. शनाया कपूर ने अपना बर्थडे मालदीव में सेलीब्रेट किया. शनाया कपूर ने अपने बर्थडे सेलीब्रेशन की कुछ पोस्ट को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है.  सिर्फ शनाया ही नहीं बल्कि उनके पिता संजय कपूर ने भी उनके बर्थडे सेलीब्रेशन का वीडियो सेयर किया है. जिसमें शनाया बर्थडे केक कट करते हुए नजर आ रही हैं.लेकिन इन सबके बीज हमारा ध्यान खींचा वो थी शनाया कपूर के हाथ में मौजूद तलवार, जिससे वो केट को कट कर रही थीं. आरेंज मैकरून और लाल गुलाबों से सजा हुआ केक देखने में ही बेहद लजीज लग रहा था. केक के नीचे 'हैप्पी बर्थडे शनाया' लिखा हुआ था.

संजय कपूर ने पोस्ट में एक मजाकिया कमेंट भी किया, "आप एक बड़ा चाकू इस्तेमाल कर सकते थे," साथ में हंसती हुई आंखों वाला इमोजी भी था. 

Featured Video Of The Day
BJP Leader Dilip Ghosh 61 की उम्र में कर रहे हैं शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन Rinku ? | Wedding
Topics mentioned in this article