Sawan Somwar vrat 2023: व्रत में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी और सुपर टेस्टी, तो इस तरीके से बनाएं व्रत वाले आलू वड़े

Aloo Vada Recipe: सावन सोमवार के व्रत में लोग फलाहार के लिए अलग-अलग व्यंजन तैयार करते हैं. अगर आप भी इस सोमवार व्रत के मौके पर कुछ हटके बनाने चाहते हैं तो यहां जानिए आलू के टेस्टी वड़े बनाने की रेसिपी.

Advertisement
Read Time: 10 mins
A

Vrat Wale Aloo Vada: सावन में पड़ने वाले हर सोमवार को भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं और विधि विधान से पूजन करते हैं. मान्यता और आस्था है कि सावन सोमवार के व्रत में बिना अनाज खाए, पूरे दिन फलाहार पर रहने से और भोलेनाथ की आराधना करने से शुभ फल मिलता है. सोमवार के व्रत में लोग फलाहार के अलग-अलग व्यंजन तैयार करते हैं. आप भी इस सोमवार व्रत के मौके पर अपने लिए कुछ हटके बनाने चाहते हैं तो आलू के टेस्टी वड़े बना सकते हैं, जिसका टेस्ट आपके मुंह का स्वाद बना देगा और पेट भी भरा रहेगा.

सेहत के लिए अद्भुत हैं एमरैंथ की पत्तियां, पोषक तत्वों का भंडार कर देगा शरीर का कायापलट, जानिए 9 स्वास्थ्य लाभ

व्रत वाले आलू वड़े बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Vrat Wale Aloo Vada)

  • आलू
  • कुट्टू का आटा
  • सेंधा नमक
  • धनिया भुना और कूटा हुआ
  • जीरा भुना और कूटा हुआ
  • हरी धनिया पत्ती
  • लाल या हरी मिर्च
  • तलने के लिए घी

व्रत वाले आलू वड़े बनाने का तरीका (How to make Vrat Wale Aloo Vada)

  • व्रत के लिए आलू वड़े बनाने के लिए सबसे पहले आलुओं को साफ पानी से धोकर उन्हें उबाल लें.
  • अब आलुओं को छीलकर उन्हें मैश कर लें.
  • अब कटोरे में आलुओं के साथ बाइंडिंग के लिए थोड़ा कुट्टू के आटे को मिलाएं.
  • अब इसमें स्वाद के अनुसार सेंधा नमक मिला लें.
  • भुना और कूटा हुआ धनिया और जीरा मिलाएं, हरी मिर्च काट कर डालें या चाहें तो थोड़ी लाल मिर्च पाउडर मिला लें.
  • अपनी पसंद के मुताबिक मिर्च डाल सकते हैं.
  • अब इसमें वड़े की तरह में गोल-गोल शेप दें.
  • कड़ाही में घी गर्म करें और इन वड़ों को तल लें.
  • इन्हें धनिए की चटनी के साथ सर्व करें.

गुनगुने पानी में इन बीजों को घोलकर पी लें, पेट और कमर की चर्बी होने लगेगी गायब, 15 दिनों में दिखेगा वेट लॉस का असर

Advertisement

टमाटर शोरबा रेसिपी | How To Make Tomato Shorba

Featured Video Of The Day
India Sustainability Mission- NDTV की पहल में Experts से समझिए Sustainable Future के लिए समाधान