Sawan Somvar 2023: सावन (Shavan 2023) का महीना शुरू होने वाला है, ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे तो पूरे सावन ही भोलेनाथ की पूजा होती है, लेकिन सोमवार (Sawan Somvar 2023) को खासतौर पर भगवान शिव शंकर के लिए व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. इस बार सावन का महीना इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार सावन 30 नहीं बल्कि 59 दिनों का है. 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस साल पूरे सावन के दौरान आठ सोमवार होंगे. आइए जानते हैं कि सावन के ये आठ सोमवार कब-कब हैं और इस दिन कैसे पूजा करनी चाहिए और आहार से जुड़े नियम क्या हैं.
कब-कब हैं सावन में सोमवार (Sawan Somvar 2023)
4 जुलाई से इस साल सावन का महीना शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ने वाले हैं. 10 के बाद 17 जुलाई, 24 और 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 और 28 अगस्त को सोमवार पड़ रहा है.
सावन सोमवार व्रत में कैसे करें पूजा (Sawan Somvar Puja vidhi)
सावन सोमवार के व्रत में शाम के वक्त भगवान शिव को अक्षत, सफेद, फूल, चंदन, भांग, धतूरा, गाय के दूध, धूप, दीप, पंचामृत, सुपारी और बेलपत्र आदि चढ़ा कर उनकी पूजा करें. अब भोले नाथ का पंचामृत से अभिषेक करें, साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. भोलेनाथ के साथ ही मां पार्वती और गणेश जी की भी पूजा करें.
हर रोज ब्रश करने के बाद भी दांत क्यों हो जाते हैं पीलें, यहां जानिए वो 3 आदतें जो बनती हैं इसका कारण
आहार से जुड़े नियम
सावन सोमवार व्रत में अनाज या नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. आप फल के साथ दूसरे फलाहार मानी जानी वाली चीजें खा सकते हैं. दूध-दही और उससे बनी चीजें खाई जा सकती हैं. फलों के साथ ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं.
किसी भी तरह का अनाज या लहसुन-प्याज जैसी चीजें न खाएं. मांस-मदिरा से दूर रहे और खुद के लिए सात्विक फलाहार बनाएं.
मखाने की खीर रेसिपी (Makhana Kheer Recipe)
सोमवार के व्रत में आप एनर्जी बनाए रखना चाहते हैं तो मखाना और दूध के साथ खीर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए दूध को अच्छे से उबालें और उसमें मखाने को रोस्ट कर लें और दूध में डालकर पकाएं. अब चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स ऐड करें. इसे फ्रिज में डालकर ठंडा कर लें और फिर इसे फलाहार के रूप में खाएं.