एक्ट्रेस सारा अली खान ने इटली और फ्रांस में फ्रेंड्स के साथ आइसक्रीम का उठाया लुत्फ, देखें पोस्ट

Sara Ali Khan Vacation: एक्ट्रेस फिलहाल यूरोप में फ्रेंड्स के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने फैंस को अपडेट रखते हुए सारा ने इटली और फ्रांस से तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sara Ali Khan Vacation: सारा अली खान ने इटली में खाई ये डिश.

एक्ट्रेस सारा अली खान खाने की इतनी शौकीन हैं ये हम सभी जानते हैं. एक्ट्रेस फिलहाल यूरोप में फ्रेंड्स के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने फैंस को अपडेट रखते हुए सारा ने इटली और फ्रांस से तस्वीरें शेयर की हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सारा को अपनी गर्लफ्रेंड और भाई इब्राहिम अली खान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. बहरहाल, हमारी नजर आखिरी स्लाइड पर टिकी थी. सारा किसी बाहरी रेस्टोरेंट जैसी जगह पर बैठी थी. क्या आप गेस कर सकते हैं कि वह क्या कर रही थी? आइसक्रीम से भरा एक कप. चाहे भारत हो या विदेश, गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का आनंद लेने से जो ज्यादा खुशी किसी और चीज में नहीं मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची फ्रिज से खाना खाते हुए गई पकड़ी फिर जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

यहां देखें पोस्ट:

Advertisement

सारा अली खान इंस्टाग्राम पर डिलाइटफुल पोस्ट के द्वारा से खाने के प्रति अपने प्यार को साझा करने के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ बेहद रिलेटिव पोस्ट किया था. सबसे पहले, उन्होंने पिलेट्स रिफॉर्मर पर एब एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया. अगली स्लाइड में, सारा ने वफ़ल और चूरोस पेश करते हुए एक फूड ट्रक के सामने खड़े होकर एक तस्वीर पोस्ट की. अपने स्पेशल काव्यात्मक स्वभाव के साथ, सारा ने इसे कैप्शन दिया, “एब्स बर्न या टमी मर्न? चूरोस खाओ और जब तक तुम नहीं सीखते. वह हर कैलोरी आपको वास्तव में अर्जित करनी होगी. और फिर आप अधिक मिठाई के लिए क्रेव कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने ट्रेडिशनल फूड की एक तस्वीर साझा की थी. उसकी थाली में बैंगन के भरते के अलावा सरसों का साग का आधा खाया हुआ बाउल था, जिसका आनंद मक्की की रोटी के साथ लिया गया जो थोड़ी जली हुई थी. अपने कैप्शन में सारा ने शायरी का तड़का लगाया और मजाकिया अंदाज में लिखा, ''कुछ सबक सीखे नहीं जाते. लेकिन कुछ चीट मील कमाई के होते हैं. और कुछ रोटियां जल गयीं.”

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की